Christmas 2024 : Soha Ali Khan से लेकर Priyanka Chopra ने इस अंदाज में सेलिब्रेट किया क्रिसमस
आइए जानते हैं कि कौन-कौन से बॉलीवुड सेलेब्स क्रिसमस का त्योहार मनाते रहे हैं और हर साल मनाते हैं. जिसमें भूमि पेंडेण्कर, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और ने सेलेब्स शामिल हैं.

बॉलीवुड सेलेब्स हर फेस्टिवल को धूमधाम से मनाते आए हैं. चाहे दिवाली हो या क्रिसमस. सेलेब्स हर फेस्टिवल अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और एक-दूसरे के साथ मनाना पसंद करते हैं. जिसमें भूमि पेंडेण्कर, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और ने सेलेब्स शामिल हैं.
जिन्होंने अपने फेस्टिव वाइब को अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से बॉलीवुड सेलेब्स क्रिसमस का त्योहार मनाते रहे हैं और हर साल मनाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा
सब से पहले बात करते हैं प्रियंका चोपड़ा जो पिछले एक हफ्ते से इस फेस्टिवल को एन्जॉय कर रही है. उन्होंने पति और सिंगर निक जोनास के साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस सिर्फ लिखा, 'घर.' तस्वीर में प्रियंका और निक का रोमांटिक मोमेंट नजर आ रहा है. उनके बैकग्राउंड में कैंडल और लाइट्स नजर आ रही है.
सोहा अली खान
सोहा अली खान अपने पति और प्रोड्यूसर कुणाल खेमू बेटी इनाया के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही है. उन्होंने रेड हार्ट इमोजी के साथ अपनी फैमिली फोटो शेयर की है. जिसमें सोहा,खेमू और इनाया एक फ्रेम में पोज़ देते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने एक बूमरैंग भी शेयर किया है. जिसमें तीनों जम्प कर रहे हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में नन्ही इनाया अपने हाथों से अपने होम केयर टेकर्स को गिफ्ट दे रही हैं.
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें अपना इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. एक्ट्रेस डेकोरेटिव क्रिसमस ट्री के साथ पोज़ दे रही है. उन्होंने सेलिब्रेशन के इस खास अंदाज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी क्रिसमस.'
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने एक बेहद ही प्यार से नोट के साथ क्रिसमस की बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने लिखा, 'क्रिसमस के पहले की शाम...आप कभी भी इतने बूढ़े न हों कि क्रिसमस की पहले की शाम पर आसमान की खोज कर सकें. हमें इस सब के जादू पर हमेशा विश्वास रखना चाहिए. शांति, क्षमा और खुले दिल, दया, प्रेम और नई शुरुआत के साथ. वह जादू जो सभी को एक साथ लाता है, हमें याद दिलाता है कि जीवन छोटा है, और हमें आशा देता है कि चीजें हमेशा बेहतर हो सकती हैं.'
नेहा धूपिया
अब अंत में बात करते हैं नेहा धूपिया और अंगद बेदी की जिन्होंने क्रिसमस को बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है. शेयर की तस्वीरों में अंगद सेंटा बने और बच्चों को कैंडी बांटतें दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तरफ एक्ट्रेस अपने बच्चों और पति अंगद के साथ बेहद प्यारी से तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्रिसमस फन टाइम.'