Begin typing your search...

'प्रॉपर्टी का कोई लेनदेन नहीं..' Soundarya के पति जीएस रघु ने Mohan Babu पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

तेलंगाना के खम्मम की चिट्टीमल्ली ने मोहन बाबू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और उन्हें 2004 में एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत से जोड़ा. अब इस मामले में रघु ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि मोहन के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं.

प्रॉपर्टी का कोई लेनदेन नहीं.. Soundarya के पति जीएस रघु ने Mohan Babu पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 March 2025 2:16 PM IST

हाल ही में अमिताभ बच्चन स्टारर 'सूर्यवंशम' के लिए जानी जाती सौंदर्य की मौत को हत्या से जोड़ा गया. जिसमें एक चिट्टीमल्ली नाम के व्यक्ति का दावा है कि एक्टर-प्रोड्यूसर और पॉलिटिशियन मोहन बाबू ने दिवगंत एक्ट्रेस और उनके भाई की हत्या करवाई थी. जिसके बाद सौंदर्य के फैंस को उम्मीद थी कि 21 साल बाद एक्ट्रेस की एक्सीडेंटल मौत या हत्या पीछे का राज खुलेगा लेकिन अब शायद ऐसा न हो क्योंकि इस मामले अब दिवगंत के पति रघु जीएस ने चुप्पी तोड़ी और तेलुगु 360 को एक बयान जारी कर आरोपों को ‘निराधार’ और ‘झूठा’ बताया.

तेलंगाना के खम्मम की चिट्टीमल्ली ने मोहन बाबू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और उन्हें 2004 में एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत से जोड़ा. अब इस मामले में रघु ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि मोहन के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं और उनकी जानकारी के अनुसार उनकी दिवंगत पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस के बीच कोई प्रॉपर्टी का लेनदेन नहीं हुआ था.

मोहन बाबू से है रिश्तेदारी

उन्होंने लिखा, 'मैं प्रॉपर्टी के बारे में फैली निराधार खबरों का खंडन करना चाहता हूं. स्पष्ट करने के लिए, मैं पुष्टि करता हूं कि श्री मोहन बाबू सर ने मेरी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती सौंदर्या से अवैध रूप से किसी प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा नहीं किया है. जहां तक ​​मेरी जानकारी है, हमने उनके साथ कभी कोई प्रॉपर्टी का लेनदेन नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि वे मोहन को 25 साल से ज़्यादा समय से जानते हैं और उनके परिवार, जिनमें उनकी दिवंगत पत्नी और साले भी शामिल हैं के बीच ‘आपसी विश्वास और सम्मान का गहरा रिश्ता’ है.'

हमारा संपत्ति लेनदेन नहीं

उन्होंने आगे कहा, 'इस मामले में मैं श्री मोहन बाबू सर का सम्मान करता हूं और आप सभी के साथ सच्चाई शेयर करना चाहता हूं. हम श्री मोहन बाबू सर के साथ अच्छे रिश्ते रखते हैं और एक परिवार की तरह हैं. इस मामले में मैं फिर से पुष्टि करना चाहता हूं कि श्री मोहन बाबू सर के साथ हमारा कोई संपत्ति लेनदेन नहीं है. उन्होंने लोगों से ‘गलत खबरें फैलाना बंद करने’ का अनुरोध किया.

क्या था मामला

मोहन से अपनी जान को खतरा होने का दावा करने वाले चिट्टीमल्ली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जहां उन्होंने दावा किया कि मोहन और एक्ट्रेस के बीच 6 एकड़ की जमीन का विवाद था. मोहन ने सौंदर्य और उनके भाई अमरनाथ पर जमीन बेचने का दबाव बनाया जिसके लिए वह दोनों ही तैयार नहीं थे. फिर मोहन ने दोनों की हत्या की योजना बनाई. 17 अप्रैल 2004 को जब सौंदर्य एक पॉलिटिकल पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही थी तब उड़ान के दौरान उनका प्राइवेट जेट क्रैश हो गया. चिट्टीमल्ली का दावा है सौंदर्य के निधन के बाद मोहन ने उनकी प्रॉपर्टी पर अपना कब्ज़ा कर लिया.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख