Govinda ने फैन को थप्पड़ मारने पर लड़ी थी 9 साल कानूनी लड़ाई, एक स्टिंग ऑपरेशन से ऐसे सुलझा था केस
मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर इस केस के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने कहा, 'थप्पड़ मारने वाला केस मेरे लिए बहुत लकी था. कोई बदतमीजी कर रहा था और मैंने उस व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. यह केस 9 साल तक चला.

साल 2008 में गोविंदा ने हनी-मनी के सेट पर अपने एक फैन को थप्पड़ मारके बड़े विवाद को जन्म दिया था. यह केस 9 साल चला और आखिर में साल 2017 में सुपरस्टार ने इस मामले में समझौता कर लिया था. अब मुकेश खन्ना के साथ उनके यूट्यूब चैनल में गोविंदा ने कहा है कि उनके यह केस बेहद लकी रहा.
उन्होंने यह भी दावा किया कि स्टिंग ऑपरेशन में उनके द्वारा आरोप लगाने वाले को पकड़ने के बाद मामला टल गया. 2008 में आई फिल्म 'हनी-मनी' के सेट पर गोविंदा ने संतोष नाम के एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद संतोष ने गोविंदा पर माटपीट का आरोप लगाते हुए कोर्ट में घसीटा और आर्थिक हर्जाने की मांग की.
नौ साल तक चला केस
मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर इस केस के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने कहा, 'थप्पड़ मारने वाला केस मेरे लिए बहुत लकी था. कोई बदतमीजी कर रहा था और मैंने उस व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. यह केस 9 साल तक चला और आखिर में मेरे एक दोस्त ने मुझे उसका स्टिंग ऑपरेशन करने और जो कुछ भी वह कह रहा था उसे रिकॉर्ड करने के लिए कहा। उस आदमी ने केस वापस लेने के लिए मुझसे 3-4 करोड़ रुपये मांगे. मैंने उस बातचीत को रिकॉर्ड किया और कोर्ट में भेज दिया.'
मेरा किसी ने सपोर्ट नहीं किया
गोविंदा का थप्पड़ मारने के पीछे का दावा है था कि संतोष ने सेट पर कई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया था. बाद में एक्टर ने दावा किया कि बहुत सी महिलाओं ने मुझे उसके साथ आगे कुछ भी गलत न करने के लिए कहा था. उन्होंने मुझसे सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के लिए कहा. मैंने देखा कि किसी ने मेरा सपोर्ट नहीं किया; जो लोग मेरी वजह से खड़े थे, वे मेरे पीछे पड़े थे, मुझे नीचे खींचने की कोशिश कर रहे थे.' 2017 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गोविंदा को संतोष से माफ़ी मांगने के लिए कहने के बाद मामला सुलझ गया. आरोप लगाने वाले ने वित्तीय लेनदेन की अपनी मांग भी वापस ले ली.