Begin typing your search...

Aamir Khan के 60वें बर्थडे का प्री-सेलिब्रेशन, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के घर पहुंचे Shahrukh Khan और Salman Khan

बीते 12 मार्च की शाम शाहरुख और सलमान को वहां आमिर के घर स्पॉट किया. गया, जहां से अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जहां सलमान खान को आमिर के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया और बाद में अपनी कर के अंदर बैठे हुए देखा गया.

Aamir Khan के 60वें बर्थडे का प्री-सेलिब्रेशन, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के घर पहुंचे Shahrukh Khan और Salman Khan
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 March 2025 7:21 AM IST

आमिर खान (Aamir Khan) 14 मार्च को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करने को तैयार है. लेकिन उनके जश्न से उनकी जिगरी यार उनके घर पर पहुंचे। यह खास दोस्त कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) है.

जिन्हें बीते 12 मार्च की शाम शाहरुख और सलमान को वहां आमिर के घर स्पॉट किया. गया, जहां से अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जहां सलमान खान को आमिर के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया और बाद में अपनी कर के अंदर बैठे हुए देखा गया, वहीं शाहरुख अपने अपने किंग स्टाइल में हाई सिक्योरिटी और ब्लैक हूडी में छिपकर पैपराज़ी को चकमा देने में कामयाब रहे.

एक साथ दिखे तीनों स्टार

पिछली बार तीनों को जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के ग्रैंड फंक्शन में एक साथ देखा गया था. इस बार, कैमरों ने आमिर खान को पर्सनली रूप से सलमान और शाहरुख को अपनी बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए देखा. इन तीनों दिग्गजों के एक ही छत के नीचे होने से, यह कोई हैरानी की बात नहीं है.

जब एक फ्रेम में दिखे थे ये स्टार

पिछले साल शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग संगीत में 'नाटू नाटू' पर डांस करके सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया था. तीनों खान ने स्टेज पर खास रात के लिए ऑस्कर विनर गाने का मैजिक सांन्ग फिर से जगाया और यह नजारा वाकई कमाल का था! शाहरुख, सलमान और आमिर 'RRR' गाने के हुक स्टेप पर डांस करते हुए नज़र आए और इस दौरान खूब मस्ती भी की. वर्क फ्रंट पर, शाहरुख खान सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में, सलमान खान एआर मुरुगादॉस की 'सिकंदर' में और आमिर खान 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे

salman khanshah rukh khanbollywoodbollywood movies
अगला लेख