Begin typing your search...

10 साल बाद इंडस्ट्री में लौट रहे हैं Imraan Khan एक्टर, Bhumi Pednekar के साथ करेंगे जल्द शूटिंग?

इमरान खान ने बॉलीवुड में कदम 2008 में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से रखा था, जो एक हिट रही थी. इस फिल्म में उन्होंने जय के किरदार को निभाया था, और उनके एक्टिंग को काफी सराहा गया. अब इमरान 10 साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ जल्द शूटिंग करेंगे

10 साल बाद इंडस्ट्री में लौट रहे हैं Imraan Khan एक्टर, Bhumi Pednekar के साथ करेंगे जल्द शूटिंग?
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 March 2025 3:52 PM

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान काफी समय से इंडस्ट्री में वापसी को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन अब लगता है कि वह कमबैक की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म कट्टी-बट्टी में देखा गया. इसके बाद से वह सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. हालांकि अब उनके कमबैक को लेकर एक अपडेट आई है जिसमें कहा जा रहा है कि एक्टर ने भूमि पेडनेकर के साथ शूटिंग शुरू कर दी है.

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली इस फिल्म से जुड़े एक करीबी सोर्स ने एचटी सिटी को बताया कि इसकी शूटिंग अप्रैल में शुरू होने वाली है. प्लेटफॉर्म खुद ही इसकी पहली अनाउंसमेंट करना चाहता है। इमरान के साथ लीड रोल के लिए भूमि पेडनेकर को चुना गया है. प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है और एक महीने में कैमरे रोल हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रेंड

सोर्स का कहना है, 'हमने सितंबर 2024 में पहले ही रिपोर्ट कर दी थी कि स्क्रिप्ट दानिश असलम ने लिखी है और इसे इमरान और एक अन्य कॉमन फ्रेंड द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. वे प्रोजेक्ट को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ले गए, जिसने पिच लेवल के बेस पर इसे मंजूरी दे दी क्योंकि कोई पूरी तरह से स्क्रीनप्ले नहीं था. अभी तक कोई डील नहीं हुई है, यह तभी होगा जब स्क्रीनप्ले को मंजूरी मिल जाएगी.' इमरान ने 2015 की फिल्म कट्टी बट्टी के बाद से किसी भी प्रोजेक्ट में काम नहीं किया है और वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

इन फिल्मों में आए नजर

इमरान खान ने बॉलीवुड में कदम 2008 में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से रखा था, जो एक हिट रही थी. इस फिल्म में उन्होंने जय के किरदार को निभाया था, और उनके एक्टिंग को काफी सराहा गया. इमरान खान ने कुछ मेन स्ट्रीम फिल्मों में काम किया, जिनमें 'डेली बेली', 'मैं तेरा हीरो', 'हवाईज़ादा' और 'गोरी तेरे प्यार में' शामिल हैं. इमरान खान ने अपनी करियर की शुरुआत में ही एक स्ट्रांग पहचान बनाई थी, लेकिन बाद में उनका फिल्म करियर थोड़ा धीमा पड़ा. उन्होंने अपने एक्टिंग को लेकर कई एक्सपेरिमेंट किए हैं और कुछ फिल्मों में अपने काम से अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बनाई.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख