Shahid Kapoor की जगह Salman Khan को 'Vivah' में कास्ट करना चाहते थे Sooraj Barjatya
सलमान खान को ज्यादातर फिल्मों में प्रेम के नाम की भूमिका मिली है. अगर वह सूरज बड़जात्या की विवाह में होते तब भी वह प्रेम की भूमिका निभाते. हाल ही के एक इंटरव्यू में सूरज ने शेयर किया कि उन्हें विवाह फिल्म उनके पिता जी के समय से मिली थी और वह इस फिल्म में सलमान खान को कास्ट करना चाहते थे.

सलमान खान (Salman Khan), सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की कई यादगार फिल्मों जैसे 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ हैं' का हिस्सा रहे हैं. लेकिन जब 'विवाह' के लिए कास्टिंग की बात आई तो उन्होंने शाहिद कपूर को चुना. ऐसा इसलिए था क्योंकि वह ऐसे एक्टर को चाहते थे जो मासूम और यंग दिखें. ऐसे में आखिरकार फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव को कास्ट किया गया.
डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत में सूरज बड़जात्या ने कहा, 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' फ्लॉप होने के बाद सलमान ने फोन किया और कहा कि चलो कुछ काम करते हैं. लेकिन उस समय, मेरे पास सलमान के लिए कोई कहानी नहीं थी और यह 'विवाह' वह कहानी थी जो मेरे पिता ने मुझे दी थी. सूरज ने अपने करियर की शुरुआत में ही फैसला कर लिया था कि वह कोई समझौता नहीं करेंगे.'
शाहिद को करना चाहते थे रिप्लेस
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने फैसला किया कि मुझे इसे बनाना है, तो मुझे पता था कि सलमान यहां फिट नहीं होंगे क्योंकि वह एक स्टार थे…इसमें भोलापन चाहिए, उमर चाहिए और उमर तो किसी को रोकेगी नहीं, तो फिर ये शाहिद और अमृता की कास्टिंग हुई.' हालांकि, शाहिद अपनी कास्टिंग को लेकर पूरी तरह सहमत नहीं थे और उन्हें रिप्लेस करने के लिए कहा गया. शाहिद कपूर ने हाल ही में सूरज बड़जात्या के प्रति अपने प्यार का इजहार किया और याद किया कि कैसे फिल्म निर्माता ने उनके करियर के कठिन दौर में उनका सपोर्ट किया था.
करियर की सबसे सफल फिल्म
बॉक्स-ऑफिस पर लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना करने के बावजूद, शाहिद ने खुलासा किया कि जब उन्होंने 'विवाह' में रिप्लेस करने का अनुरोध किया तो सूरज बड़जात्या उनके साथ खड़े थे. 'विवाह', जिसमें अमृता राव भी थीं, 2006 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई और शाहिद के करियर में एक ट्रनिंग मोड़ साबित हुई. यह अमृता राव की फिल्मोग्राफी की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है.