Begin typing your search...

नजर में विश्वास रखती हैं Sonakshi Sinha, इस वजह से छुपाया रिश्ता; एक हफ्ते में ही Zaheer Iqbal दे बैठी दिल

सोनाक्षी ने यह भी बताया कि जहीर से मिलने के एक महीने के अंदर ही उन्होंने शादी की बात कर दी थी. उन्होंने कहा, 'मिलने के सिर्फ एक महीने बाद मैंने उनसे कह दिया कि मैं सिर्फ तुमसे ही शादी करूंगी और फिर सात साल बाद हमारी शादी हो गई.

नजर में विश्वास रखती हैं Sonakshi Sinha, इस वजह से छुपाया रिश्ता; एक हफ्ते में ही Zaheer Iqbal दे बैठी दिल
X
( Image Source:  Instagram : aslisona )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 30 Oct 2025 3:05 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने अपने रिश्तों को सालों तक लोगों से क्यों छुपाकर रखा. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे 'बुरी नजर' लगने के डर से बचना चाहती थी. वह तब तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं करना चाहती थीं, जब तक उन्हें पूरा यकीन न हो जाए कि वे उसी व्यक्ति से शादी करने वाली हैं. यह बात उन्होंने प्राइम वीडियो के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में कही. इस शो की होस्ट ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) थी, सोनाक्षी ने पिछले साल 23 जून को अभिनेता जहीर इकबाल से शादी की थी.

ट्विंकल खन्ना ने सोनाक्षी से पूछा कि वे अपने रिश्तों के बारे में हमेशा खुलकर क्यों बात करती रही हैं. उन्होंने बताया कि जहीर से मिलने के सिर्फ एक हफ्ते बाद ही उन्होंने उन्हें 'आई लव यू' कह दिया था. इस पर सोनाक्षी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मैं अपने रिश्तों को छुपाकर रखती हूं क्योंकि मुझे बुरी नजर का डर रहता है. सच कहूं तो मैं नहीं चाहती थी कि मेरा रिश्ता तब तक सबके सामने आए, जब तक मुझे यह पक्का पता न चल जाए कि मैं इसी इंसान से शादी करूंगी और जहीर के साथ ऐसा ही हुआ.'

एक हफ्ते में कर दिया था प्यार का इजहार

सोनाक्षी ने आगे बताया कि जहीर को देखते ही उन्हें एक अलग तरह का जुड़ाव महसूस हुआ. उन्होंने कहा, 'जब मैंने उन्हें पहली बार देखा, तो तुरंत समझ गई कि मैं अपनी सारी जिंदगी इसी लड़के के साथ बिताना चाहती हूं. इसलिए सिर्फ एक हफ्ते में ही मैंने उन्हें 'आई लव यू' बोल दिया. उन्हें लगा कि मैं शायद पागल हो गई हूं उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त को फोन करके कहा, 'सुनो, मुझे लगता है यह लड़की थोड़ी कन्फ्यूज है या पागल है!'.

सिर्फ एक महीने में शादी का फैसला

सोनाक्षी ने यह भी बताया कि जहीर से मिलने के एक महीने के अंदर ही उन्होंने शादी की बात कर दी थी. उन्होंने कहा, 'मिलने के सिर्फ एक महीने बाद मैंने उनसे कह दिया कि मैं सिर्फ तुमसे ही शादी करूंगी और फिर सात साल बाद हमारी शादी हो गई. लेकिन मुझे शुरू से ही पता था कि वे सही हैं. मैंने कभी किसी और के साथ ऐसा महसूस नहीं किया. जब दिल को यकीन हो गया, तो मैं अपनी फीलिंग्स छुपाना नहीं चाहती थी. मैंने सीधे जाकर बता दिया अगर वे भाग जाते, तो भाग जाते, लेकिन शुक्र है कि वे नहीं भागे सब कुछ बहुत अच्छा रहा.'

सोनाक्षी और जहीर की शादी

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को मुंबई में अपने घर पर एक छोटी और निजी शादी की. सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही इसमें शामिल हुए. शादी के बाद मुंबई के बास्टियन रेस्तरां में एक बड़ी पार्टी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आए. अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते हुए सोनाक्षी ने लिखा था, 'ठीक सात साल पहले आज ही के दिन (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार देखा था. वह प्यार सबसे सच्चा और शुद्ध था. हमने फैसला किया कि इसे हमेशा संभालकर रखेंगे.'

सोनाक्षी की आने वाली फिल्म

सोनाक्षी अब एक नई तेलुगु फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी. यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में आएगी. इसे वेंकट कल्याण ने निर्देशित किया है. फिल्म में सुधीर बाबू और शिल्पा शिरोडकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

bollywood
अगला लेख