Begin typing your search...

रह चुकी हैं ब्यूटी क्वीन, फिल्मों के लिए छोड़ा कॉरपोरेट लॉ, रचाई साउथ सुपरस्टार से शादी

एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने पहले मॉडलिंग की दुनिया में काम किया. इसके बाद बॉलीवु़ में कदम रखा, लेकिन अपनी पहली फिल्म से जनता का दिल नहीं जीत पाई. जब एक्ट्रेस ने ओटीटी पर काम किया, तो उन्हें वह सक्सेस मिली जिसकी वह हकदार थी.

रह चुकी हैं ब्यूटी क्वीन, फिल्मों के लिए छोड़ा कॉरपोरेट लॉ, रचाई साउथ सुपरस्टार से शादी
X
( Image Source:  Instagram/sobhitad )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 Jan 2025 7:00 AM IST

सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय जैसी सुपरमॉडल हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई. इन दोनों एक्ट्रेस की सक्सेस ने कई लोगों को इंस्पायर किया. एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की, जिसके बाद फिल्मों में कदम रखा.

हालांकि, अपने डेब्यू से वह ऑडियंस को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं रही. इसके बाद उन्होंने ओटीटी पर काम किया, जहां उन्हें सक्सेस मिली. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शोभिता धूलिपाला हैं.

16 साल की उम्र में गई मुंबई

शोभिता 16 साल की उम्र में मुंबई चली गईं और मुंबई विश्वविद्यालय के एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में कॉर्पोरेट लॉ की पढ़ाई की. शोभिता ने कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम भी सीखा.Meet actress, former beauty queen, quit corporate law for films, made debut with Vicky Kaushal, became second wife of..

शोभिता का मॉडलिंग करियर

साल 2010 में शोभिता को अनुएल नेवी बॉल पिन नेवी क्वीन का ताज पहनाया गया था. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने साल 2013 में फिलीपींस में मिस अर्थ कॉम्पिटिशन में भारत को रिप्रजेंट किया. इसके बाद शोभिता ने मिस फोटोजेनिक, मिस ब्यूटी फॉर ए कॉज, मिस टैलेंट और मिस ब्यूटीफुल फेस के सब टाइटल जीते. इसके बाद वह किंगफिशर कैलेंडर के 2014 वर्जन में भी नजर आईं.

शोभिता धूलिपाला का एक्टिंग करियर

शोभिता ने रमन राघव 2.0 से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में विक्की कौशल से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कई बड़े चेहरे थे. हालांकि, यह फिल्म एक बड़ी फ्लॉप रही और इससे उनके करियर की शुरुआत मुश्किलों भरी रही. शोभिता को ओटीटी सीरीज़ मेड इन हेवन (2019-2023) से पहचान मिली और बाद में वह साउथ चली गईं और तेलुगु फ़िल्में गुडाचारी और मेजर में काम किया. इसके बाद वह मलयालम फिल्में मूथोन और कुरुप, पोन्नियिन सेलवन: I, पोन्नियिन सेलवन: II सहित कई हिट फिल्मों में नजर आईं. इसके बाद द नाइट मैनेजर ने शोभिता के करियर को बूस्ट किया.

सुपरस्टार से रचाई शादी

4 दिसंबर को शोभिता धूलिपाला ने नागा चैतन्य से शादी रचाई. शोभिता नागा की दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले उनकी शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी.

अगला लेख