Begin typing your search...

Saif Ali Khan के सपोर्ट में आए दिग्गज एक्टर Shatrughan Sinha, कहा- बंद करो ब्लेम गेम

कुछ दिन पहले सैफ पर उनके घर में हमला हुआ था. मुंबई पुलिस के अनुसार, एक्टर पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में रविवार तड़के एक व्यक्ति को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था. अब इस पर दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Saif Ali Khan के सपोर्ट में आए दिग्गज एक्टर Shatrughan Sinha, कहा- बंद करो ब्लेम गेम
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 19 Jan 2025 3:28 PM IST

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर खतरनाक हमले पर दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने प्रतिक्रिया दी है. शत्रुघ्न ने रविवार को एक्स पर हमले को 'दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण' बताया. उन्होंने सैफ की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर की भी तारीफ की. सिन्हा ने अस्पताल से सैफ अली खान और करीना की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-जनरेटेड तस्वीर भी पोस्ट की. एआई फोटो में सैफ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए थे जबकि करीना उनके बगल में बैठी हैं, तस्वीर में दोनों मुस्कुरा रहे हैं.

इसे शेयर करते हुए, शत्रुघ्न ने लिखा, 'हमारे करीबी, सैफ अली खान पर दुखद हमला दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. भगवान का शुक्र है कि वह ठीक हो रहे हैं. मेरे ऑल टाइम फेवरेट 'शो मैन' फिल्म निर्माता को हार्दिक शुभकामनाएं...राजकपूर की पोती करीना कपूर खान और परिवार.'

मामले को जटिल न बनाएं

उन्होंने आगे कहा, 'एक विनम्र अपील, कृपया इल्जाम लगाने का खेल' बंद करें, पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है. हम निश्चित रूप से हमारे सीएम और एचएम, महाराष्ट्र @देव_फडणवीस की उनकी चिंता और उपचारात्मक उपायों के लिए सराहना करते हैं. आइए मामले को और अधिक जटिल न बनाएं जल्द ही समाधान किया जाएगा, जितनी जल्दी बेहतर होगा.' शत्रुघ्न ने यह भी कहा, 'डिप्टी सीएम अजीत पवार और हमारे दोस्त एकनाथ शिंदे को उनके दयालु शब्दों, ज्यादातर देखभाल और प्रयासों के लिए धन्यवाद. आखिरकार सैफ सबसे शानदार स्टार में से एक हैं और पद्मश्री और नेशनल अवार्ड विनर भी हैं.'

फैंस का रिएक्शन

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक व्यक्ति ने पूछा, 'सर, सैफ और करीना की एआई जनरेटेड इमेज का इस्तेमाल करने की क्या जरूरत थी.' दूसरे ने कहा, 'सैफ जल्द ही ठीक हो जाएंगे. एक फैन ने कहा. 'एआई इमेज क्यों शेयर किया? वैसे भी आप अस्पताल से फोटो क्यों शेयर करेंगे?.'

हाल ही में हुआ हमला

कुछ दिन पहले सैफ पर उनके घर में हमला हुआ था. मुंबई पुलिस के अनुसार, एक्टर पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में रविवार तड़के एक व्यक्ति को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था. सैफ पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सैफ अली खान की तबीयत ठीक है और उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में ले जाया गया है. सर्जरी, जिसमें 2.5 इंच लंबा ब्लेड निकालना शामिल था, सफल रही, और जबकि सैफ वर्तमान में खतरे से बाहर हैं, मेडिकल स्टाफ उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं गया. चाकू रीढ़ पर चाकू के घाव सहित गंभीर चोटों के बाद एक्टर को तुरंत इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया.

Kareena kapoorbollywood
अगला लेख