क्या सच में Eisha Singh ने मेकर्स को दिए फिनाले में जगह सिक्योर करने के पैसे? करण पर भड़के विवियन
बिग बॉस 18 में पहले दिन से ही ईशा सिंह अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और एलिस कौशिक के साथ अपनी दोस्ती के कारण चर्चा में रही हैं. अब उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मेकर्स को फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए पैसे दिए.

आज बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले है. जहां ईशा सिंह अब एक बार फिर से लाइमलाइट बटोर रही हैं. ईशा सिंहर पर एक सोशल मीडिया पेज ने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस ने फिनाले में अपनी जगह सिक्योर करने के लिए मेकर्स को अपनी कमाई का 30% देने पर हामी भरी थी. अब इस मामले में ईशा के परिवार और टीम ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है.
इस पर ईशा की टीम से ऑफिशियल नोट रिलीज किया गया है. इसमें कहा गया कि "ईशा की टीम और उनके परिवार के रूप में हम हाल ही में एक मीडिया पोर्टल द्वारा किए गए दावों की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें कहा गया है कि ईशा सिंह बिग बॉस के फिनाले में जगह बनाने के लिए अपनी कमाई का 30% हिस्सा दान कर रही हैं. इस तरह के आरोप न केवल निराधार हैं, बल्कि ईशा द्वारा सालों से अपने करियर में की गई कड़ी मेहनत और समर्पण के प्रति भी बेहद अपमानजनक हैं.
टॉप 3 में हैं ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 को अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. इनमें रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा शामिल हैं. पहले सामने आई कुछ वोटिंग रिपोर्ट के अनुसार इस बार विवियन और करण को पछाड़ रजत दलाल ट्रॉफी जीत सकते हैं, लेकिन ये बिग बॉस का घर... यहां पासे बदलने में देर नहीं लगती है. इसलिए यह कहना मुश्किल होगा कि इस बार शो की ट्रॉफी कौन अपने घर लेकर जाता है.
करण और विवियन के बीच हुई बहस
ग्रैंड फिनाले के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है. जहां घर इस दौरान एक रोस्ट सेगमेंट होस्ट किया जाएगा. जहां एक-दूसरे को रोस्ट करने के लिए दो बनाई जाएंगी. तीखी नोकझोंक के दौरान करण वीर मेहरा ने विवियन डीसेना की बेटी के बारे में एक कमेंट किया, जो विवियन को बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसके बाद दोनों में झड़प हो गई.
करण वीर ने क्या कहा?
कृष्ण अभिषेक और सुदेश लेहरी ने इस रोस्ट सेगमेंट को जज किया. इसमें करण वीर मेहरा, ईशा सिंह और रजत दलाल ने एक टीम बनाई, जबकि अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और विवियन डीसेना दूसरी टीम में थे. जब करण को विवियन को रोस्ट करना था, तो उन्होंने मजाक में उन पर तंज कसते हुए कहा कि जबकि विवियन दावा करते हैं कि हर कोई उन्हें जानता है. इसके आगे उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "बच्चा बच्चा तुझे जानता है, और तुझे अपनी बच्ची ने नहीं पहचाना.