Begin typing your search...

क्रोएशिया ट्रिप पर बर्बाद हुई Shilpa Shetty की बर्थडे नाईट, जमकर हुआ बवाल, अब पति Raj Kundra ने दी सफाई

हाल ही में सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह उस रेस्टोरेंट के स्टाफ से लड़ाई करते दिखाई दे रहे हैं जहां एक्ट्रेस अपने 20 मेहमानों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची थी. लेकिन टेबल मिसमैनेजमेंट की वजह से बर्थडे की शाम ने एक तनावपूर्ण माहौल ले लिया.

क्रोएशिया ट्रिप पर बर्बाद हुई Shilpa Shetty की बर्थडे नाईट, जमकर हुआ बवाल, अब पति Raj Kundra ने दी सफाई
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Jun 2025 12:38 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों क्रोएशिया की खूबसूरत वादियों में छुट्टियां मना रहे हैं, लेकिन यह ट्रिप एक विवाद की वजह से अचानक सुर्खियों में आ गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शिल्पा और उनके परिवार के कुछ सदस्य क्रोएशिया के एक रेस्टोरेंट के बाहर किसी बात को लेकर तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो ने ना सिर्फ उनके फैंस को चौंका दिया है बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. इस विवाद को लेकर अब राज कुंद्रा ने सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और पूरे घटनाक्रम की सच्चाई को उजागर किया है. उन्होंने बताया कि यह सब एक बुकिंग मिस्टेक के कारण हुआ, जिससे उनका खास दिन पूरी तरह से तनाव में बदल गया.

एक साल पहले की थी बुकिंग

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में राज ने कहा, 'मैं इस घटना पर सफाई देना चाहता हूं जो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है. मैंने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी का बर्थडे मनाने के लिए इस खास रेस्टोरेंट में एक साल पहले से बुकिंग कर रखी थी. यह एक बहुत खास और पर्सनल मौका था, जिसकी हमने महीनों से तैयारी की थी, लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो हमें बताया गया कि हमारी टेबल किसी और को दे दी गई है.' राज ने बताया कि रेस्टोरेंट स्टाफ ने इस गलती को 'डबल बुकिंग' की समस्या बताया, जो कथित तौर पर एक ही एजेंट की ओर से हुई थी. लेकिन इस चूक का खामियाजा उन्हें और उनके परिवार को भुगतना पड़ा.'

ये बहुत ही अपमानजनक था

राज कुंद्रा ने आगे कहा, 'मैं खुद एक रेस्टोरेंट बिजनेस से जुड़ा रहा हूं और मुझे पता है कि ऐसे मौकों पर कस्टमर के साथ सम्मानजनक व्यवहार कितना जरूरी होता है. लेकिन यहां स्थिति पूरी तरह इंसेंसिटीवे रही. मेरे साथ मेरी पत्नी, बुज़ुर्ग माता-पिता, सास और करीब 20 मेहमान मौजूद थे जो खास डिनर का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन हमारे साथ जो व्यवहार किया गया, वह काफी निराशाजनक और अपमानजनक था.' राज ने बताया कि जब उन्होंने रेस्टोरेंट स्टाफ से अपनी नाराज़गी जाहिर की, तो उन्हें और उनके परिवार को चुप रहने के लिए कहा गया, जिससे माहौल और ज्यादा बिगड़ गया.

हमारी पूरी शाम बर्बाद कर दी

राज ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, 'हम इस ट्रिप की प्लानिंग एक साल से कर रहे थे. यह एक फैमिली गेट-टुगेदर और मेरी पत्नी के बर्थडे का खास मौका था. लेकिन जिस तरह से चीजों को संभाला गया, उसने पूरी शाम को बर्बाद कर दिया. यह हमारे लिए बेहद इमोशनल और खास मौका था, जिसे रेस्टोरेंट के मिसमैनेजमेंट ने एक तनावपूर्ण अनुभव में बदल दिया.'

वायरल वीडियो को लेकर सफाई

सोशल मीडिया पर फैले वीडियो को लेकर राज कुंद्रा ने कहा कि लोगों को सिर्फ एक पक्ष दिखाई देता है. लेकिन असली स्थिति में पूरा परिवार मेंटली और इमोशनली तौर पर परेशान था. उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि एक खास पारिवारिक मौका पब्लिक्ली शर्मिंदगी में बदल गया.

bollywood
अगला लेख