Begin typing your search...

कौन है फेमस यूट्यूबर Nischay Malhan की दुल्हनिया Ruchika, कपल की नेट वर्थ सुनकर हो जाएंगे हैरान

Ruchika Rathore-Nischay Malhan: फेमस यूट्यूबर निश्चय मल्हान, जिन्हें 'Triggered Insaan' के नाम से जाना जाता है, ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर से 10 जून 2025 को हिमाचल प्रदेश के चैल स्थित आईटीसी होटल्स, तवलीन में शादी कर ली.

कौन है फेमस यूट्यूबर Nischay Malhan की दुल्हनिया Ruchika, कपल की नेट वर्थ सुनकर हो जाएंगे हैरान
X
( Image Source:  Ruchika Rathore-Nischay instagram )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 11 Jun 2025 10:57 AM IST

Ruchika Rathore-Nischay Malhan: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निश्चय मल्हान ने रुचिका राठौर से शादी कर ली है. दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सोशल मीडिया की दुनिया में दोनों का बड़ा नाम है, उनकी गिनती पावर कपल में होती है. शादी की तस्वीरें धमाल मचा रही है और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

निश्चय जिन्हें Triggered Insaan के नाम से ज्यादा जाना जाता है. उन्होंने रुचिका संग जिंदगी की नई पारी शुरू की है. इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो शेयर की और कैप्शन में 'Forever' लिखा. बता दें कि उनके छोटे भाई अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान बिग-बॉस ओटीटी-2 का हिस्सा रह चुके हैं.

कौन हैं रुचिका राठौर?

रुचिका राठौर कंटेंट क्रिएटर और वीडियो एडिटर हैं. वह ब्यूटी फैशन सेंस और लाइफस्टाइल के वीडिये के लिए पॉपुलर हैं. उनका जन्म नंवबर 1999 में यूपी में हुआ था. इंस्टाग्राम पर रुचिका के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बता दें कि वह निश्चय की मां डिंपल मल्हान यानी अपनी सास के यूट्यूब चैनल डिंपल मल्हान व्लॉग्स के लिए वीडियो एडिटर के रूप में काम करती थीं.

रुचिका और निश्चय की पहली मुलाकात

रुचिका और निश्चय की पहली मुलाकात 2018 में कॉलेज में हुई थी. पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने सगाई की थी और अब 10 जून 2025 को हिमाचल प्रदेश के चैल स्थित आईटीसी होटल्स, तवलीन में शादी कर ली. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसमें निश्चय और रुचिका पारंपरिक भारतीय गेटअप में नजर आए.

सबसे पॉलुपर यूट्यूबर Triggered Insaan

सोशल मीडिया की दुनिया में निश्चय Triggered Insaan के नाम से पॉपुलर हैं. उनकी गिनती सबसे बड़े यूट्यूबर्स में होती है. वर्तमान में भारत के सबसे बड़े और सबसे फेमस यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं. उनके अलग-अलग चैनल पर लाखों में फॉलोअर्स हैं.

  • Triggered Insaan- 23 मिलियन+ सब्सक्राइबर्स
  • Live Insaan (गेमिंग चैनल)- 12 मिलियन+ सब्सक्राइबर्स
  • Instagram- 10.6 मिलियन+ फॉलोअर्स
  • Facebook- 1.8 मिलियन+ फॉलोअर्स
  • X- 400K+ फॉलोअर्स

कितनी है नेट वर्थ?

निश्चय मल्हान की नेट वर्थ करीब ₹32 करोड़ रुपये है. उनकी मंथली इनकम ₹50-60 लाख के बीच है, जो यूट्यूब विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशनल और सुपर चैट्स से आती है. इसके अलावा वह INTEL इंडिया के ब्रांड एंबेसडर के रूप में ₹12 लाख प्रति माह कमाते हैं.

वहीं रुचिका की बात करें तो उनकी नेट वर्थ लगभग ₹7 से ₹10 करोड़ रुपये है. वह सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएशन, ब्रांड प्रमोशन, वीडियो एडिटिंग और फैशन तथा लाइफस्टाइल वीडियो से पैसे कमाती हैं.

bollywood
अगला लेख