Begin typing your search...

57 की उम्र में दूसरी बार पिता बन रहे हैं Arbaaz Khan, पत्नी Sshura Khan की प्रेग्नेंसी की कंफर्म

साल 2024 में शूरा खान से दूसरी शादी रचाने वाले अरबाज खान एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने एक मीडिया इंटरेक्शन में दी है. जहां उन्होंने कंफर्म किया है कि वह दूसरी बार पिता बनने के लिए कितना एक्साइटेड हैं. बता दें कि 57 साल के एक्टर एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा से एक बेटा है.

57 की उम्र में दूसरी बार पिता बन रहे हैं Arbaaz Khan, पत्नी Sshura Khan की प्रेग्नेंसी की कंफर्म
X
( Image Source:  Instagram : arbaazkhanofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Jun 2025 12:08 PM

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. हाल ही में शूरा को मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर देखा गया, जहां उनके फ्लॉन्ट बेबी बंप को देखकर फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद वह प्रेग्नेंट हैं. इन अटकलों पर अब खुद अरबाज खान ने विराम लगाते हुए इस खुशखबरी की पुष्टि कर दी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज ने शूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर कहा, 'हां, ऐसा है... मैं इस जानकारी से इनकार नहीं कर रहा हूं क्योंकि अभी यह कुछ ऐसा है जो सबके सामने है. मेरे परिवार को इसके बारे में पता है, लोगों को भी जानकारी मिल गई है और यह ठीक है. यह हमारे जीवन का एक बेहद खूबसूरत समय है. हम दोनों बहुत खुश और एक्साइटेड हैं कि हमारे लाइफ में एक नई लाइफ आने वाली है.'

बनना चाहते हैं केयरिंग पिता

अरबाज ने स्वीकार किया कि दोबारा पिता बनने का अहसास उनके लिए नया है, भले ही वह पहले से एक बेटे के पिता हैं। उन्होंने कहा, 'हर कोई इस स्थिति में नर्वस महसूस करता है. मैं भी एक्साइटेड और थोड़ा घबराया हुआ हूं, लेकिन साथ ही बहुत खुश हूं. यह एक जिम्मेदारी का नया एहसास है. मैं इस फेज का पूरी तरह से आनंद लेना चाहता हूं.' अरबाज ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपने बच्चे के लिए एक प्रेज़ेंट, चौकस और सपोर्टिव पिता बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनका गोल है कि वह अपने बच्चे को न सिर्फ प्यार दें, बल्कि उसे वह सभी सुविधाएं भी दें जो एक अच्छे भविष्य के लिए ज़रूरी हैं.' अरबाज ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मैं अपने बच्चे के लिए हमेशा मौजूद रहूं, उसकी देखभाल करूं, उसे भरपूर प्यार दूं और जीवन में उसे हर मुमकिन सहूलियत दिलाऊं.'

शूरा और अरबाज की शादी

बता दें कि 24 दिसंबर 2023 को अरबाज खान और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान ने एक प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया था. यह शादी मुंबई में उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर हुई थी, जिसमें केवल परिवार और बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इसके बाद अरबाज ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपने जीवन की इस नई शुरुआत की जानकारी दी थी.

मलाइका से हुई पहली शादी

उन्होंने लिखा था, 'अपने प्रियजनों की मौजूदगी में, मैं और मेरा परिवार इस दिन से प्यार और साथ की ज़िंदगी की शुरुआत करते हैं! हमारे खास दिन पर आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की ज़रूरत है!.' अरबाज खान की पहली शादी बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा से हुई थी. दोनों ने 2016 में अलग होने का फैसला किया और 2017 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया। इस रिश्ते से उन्हें एक बेटा अरहान खान है, जो अब यंग है और फिल्मों से जुड़ी पढ़ाई कर रहा है.

bollywood
अगला लेख