सिर्फ खुद की मदद कर रही हैं....भारतीय मूल की हॉलिवुड एक्ट्रेस Sweta Keswani का Priyanka Chopra पर तीखा हमला
श्वेता केसवानी ने प्रियंका चोपड़ा और मिंडी कलिंग की तुलना की. उन्होंने कहा कि मिंडी कलिंग दूसरों के लिए रास्ते खोलने का काम कर रही हैं, जो बहुत सराहनीय है. श्वेता ने बताया, 'मिंडी कलिंग जो कर रही हैं, वह बेहद शानदार है. लेकिन अब उन्होंने कहा है कि प्रियंका हॉलीवुड में आकर सिर्फ खुद की मदद कर रही हैं.
 
  अमेरिका में पिछले दस साल से ज्यादा समय से काम कर रही मशहूर एक्ट्रेस श्वेता केसवानी (Sweta Keswani) ने हाल ही में हॉलीवुड में साउथ एशियाई कलाकारों के रिप्रजेंटेशन पर अपनी ईमानदार राय दी है. उन्होंने ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के प्रभाव के बारे में बात की. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में 'बा बहू और बेबी' फेम श्वेता ने कहा कि प्रियंका की सफलता का सम्मान तो करती हैं, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता कि प्रियंका ने अपने बड़े प्रभाव का इस्तेमाल दूसरे साउथ एशियाई कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए किया है.
श्वेता ने साफ शब्दों में कहा, 'प्रियंका चोपड़ा ने जो कुछ हासिल किया है, वह सचमुच कमाल का है इसमें कोई शक नहीं. लेकिन वह मिंडी कलिंग की तरह नहीं हैं. वह दूसरे साउथ एशियाई लोगों की मदद नहीं कर रही हैं. सच बोलूं तो वह सिर्फ अपनी ही मदद कर रही हैं. वह हमेशा सिर्फ खुद के बारे में सोचती हैं.' इसी बातचीत में श्वेता केसवानी ने प्रियंका चोपड़ा और मिंडी कलिंग की तुलना की. उन्होंने कहा कि मिंडी कलिंग दूसरों के लिए रास्ते खोलने का काम कर रही हैं, जो बहुत सराहनीय है. श्वेता ने बताया, 'मिंडी कलिंग जो कर रही हैं, वह बेहद शानदार है. वह राइटिंग, प्रोडक्शन और दूसरे साउथ एशियाई कलाकारों को आगे बढ़ाने में मदद कर रही हैं. यह काम महिलाओं के लिए हॉलीवुड में बहुत मुश्किल होता है.'
यहां ग्रुपिंग होती है
अपने हॉलीवुड के अनुभव के बारे में श्वेता ने खुलासा किया कि साउथ एशियाई समुदाय में भी छोटे-छोटे ग्रुप या 'गुट' बन जाते हैं. उन्होंने कहा, 'हर जगह की तरह यहां भी गुटबाजी होती है. कुछ लोग कुछ खास लोगों को पसंद करते हैं, उन्हें बुलाते हैं और ग्रुप बना लेते हैं. अफसोस की बात है कि मैं किसी भी साउथ एशियाई ग्रुप का हिस्सा नहीं हूं.'
श्वेता केसवानी का सफर
भारत से हॉलीवुड तकश्वेता केसवानी ने भारत और विदेश दोनों जगहों पर शानदार करियर बनाया है. भारत में उन्हें 'बा बहू और बेबी', 'कहानी घर घर की' और 'देश में निकला होगा चांद' जैसे पॉपुलर टीवी शोज में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. हॉलीवुड में वह 'न्यू एम्स्टर्डम', 'द ब्लैकलिस्ट', 'रोअर', 'ऐज़ दे मेड अस' और 'द बीन बबल' जैसे प्रोजेक्ट्स में दिख चुकी हैं. जल्द ही वह पॉपुलर शो 'लॉ एंड ऑर्डर: एसवीयू' के एक एपिसोड में नजर आएंगी. उनका सफर मेहनत और लगन की मिसाल है.
'क्वांटिको' से शुरू हुआ था प्रियंका का सफर
दूसरी तरफ, प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में अपना सफर टीवी शो 'क्वांटिको' से शुरू किया था. इसके बाद वह 'बेवॉच', 'इज़ंट इट रोमांटिक', 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस' और 'लव अगेन' जैसी फिल्मों में नजर आईं. उनकी वेब सीरीज 'सिटाडेल' में लीड रोल के लिए दुनिया भर में तारीफ हुई. अब वह इसके दूसरे सीजन में आएंगी. उनकी आने वाली फिल्मों में एसएस राजामौली की 'ग्लोबट्रॉटर' (महेश बाबू के साथ) और 'द ब्लफ' (कार्ल अर्बन के साथ) शामिल हैं. प्रियंका की सफलता साउथ एशियाई कलाकारों के लिए प्रेरणा है, लेकिन श्वेता की राय से साफ है कि और ज्यादा समुदायिक मदद की जरूरत है.







