Bhool Bhulaiyaa 4 में मंजुलिका बनेंगी Ananya Panday? सेट से Kartik Aryan ने शेयर किया बीटीएस
वहीं अनन्या और कार्तिक के फैंस दोनों को जल्द थिएटर में देखना चाहते हैं. आधे से ज्यादा फैंस की डिमांड है कि जल्द से जल्द टीजर रिलीज किया जाए. अब दोनों स्टार शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में एक बार फिर साथ नज़र आएंगे.
 
  बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने 30 अक्टूबर को अपना 27वां बर्थडे बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में मनाया. इस खास दिन पर उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक प्राइवेट पार्टी रखी, जिसमें खूब मस्ती और प्यार भरे पल देखने को मिले. अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस जश्न की कुछ खास झलकियां भी शेयर कीं, जिन्हें देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे. पार्टी में उनके चचेरे भाई अहान पांडे, उनकी बचपन की दो सबसे करीबी दोस्त सुहाना खान और शनाया कपूर, और उनकी मां भावना पांडे भी मौजूद थी. सबने मिलकर अनन्या का बर्थडे बेहद हंसी-खुशी के माहौल में मनाया.
अनन्या कैमरे के सामने अपने दोस्तों के साथ पोज़ देती नज़र आईं और हमेशा की तरह अपनी खास मुस्कान और स्टाइल से सबका दिल जीत लिया. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, 'अब तक का सबसे बेहतरीन बर्थडे सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.'उनके पोस्ट पर कुछ ही मिनटों में लाखों लाइक्स और कमेंट्स आने लगे. उनके फैंस ने दिल वाले इमोजी और प्यारी शुभकामनाओं के साथ उनके बॉलीवुड सफर की तारीफ़ की, जो उन्होंने 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से शुरू किया था.
कार्तिक आर्यन की मज़ेदार विश
अनन्या को उनके दोस्तों और इंडस्ट्री के सितारों से कई शुभकामनाएं मिलीं, लेकिन इनमें सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वाली थी कार्तिक आर्यन की बर्थडे विश. कार्तिक और अनन्या ने साथ में फिल्म पति पत्नी और वो में काम किया था, और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस बार कार्तिक ने अनन्या को बहुत ही मज़ेदार अंदाज़ में शुभकामना दी. उन्होंने अपनी आने वाली धर्मा फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं.
'भूल भुलैया 4' का इशारा
वीडियो में अनन्या हँसी-मजाक में कहती हैं कि कार्तिक ने फिल्म से उनका गाना काट दिया है. इस पर कार्तिक मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हैं, 'तुम्हारा गाना? मैं गाने में नहीं हूं क्या? अनन्या तुरंत हँसते हुए कहती हैं, 'हमारा गाना!. उनके इस जवाब पर कार्तिक मुस्कराते हुए कहते हैं, 'सबसे सेल्फलेस को-एक्टर! कार्तिक ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'सबसे सेल्फलेस @ananyapanday को हैप्पी बर्थडे. इस मज़ेदार पोस्ट में कार्तिक ने 'भूल भुलैया 4' का भी हल्का सा इशारा किया, क्योंकि अनन्या ने मजाक में कहा था कि वह अगली 'मंजुलिका' बन सकती हैं.
फैंस बोले दोनों की जोड़ी फिर से देखनी है
वहीं अनन्या और कार्तिक के फैंस दोनों को जल्द थिएटर में देखना चाहते हैं. आधे से ज्यादा फैंस की डिमांड है कि जल्द से जल्द टीजर रिलीज किया जाए. अब दोनों स्टार शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में एक बार फिर साथ नज़र आएंगे. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का ट्रेलर 22 नवंबर, यानी कार्तिक आर्यन के बर्थडे पर रिलीज़ किया जाएगा. फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त एक्ससाइटमेंट है.







