Begin typing your search...

Shark Tank India 4: मैंने तुमसे ज्यादा डील की हैं... Aman Gupta पर क्यों भड़के कुणाल? देखें VIDEO

शार्क टैंक इंडिया 4 का प्रीमियर 6 जनवरी को हुआ जिसमें अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, नमिता थापर आदि शामिल थे. इसके अलावा, इस बार एक नया चेहरा भी शो का हिस्सा बना. स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर और यूनीकॉमर्स के प्रमोटर कुणाल बहल शार्क टैंक इंडिया 4 के जज है.

Shark Tank India 4: मैंने तुमसे ज्यादा डील की हैं... Aman Gupta पर क्यों भड़के कुणाल? देखें VIDEO
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Jan 2025 11:40 AM IST

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 का लेटेस्ट एपिसोड काफी ड्रामा से भरा हुआ था. इसका क्रेडिट अमन गुप्ता और नए शार्क कुणाल बहल के बीच तीखी नोकझोंक को जाता है. जहां एपिसोड में ऑनलाइन पीयर-टू-पीयर प्लेटफॉर्म कल्चर सर्कल के फाउंडर देवांश और अक्षय आए थे.

देवांश और अक्षय ने केवल 0.5% इक्विटी के लिए 1.2 करोड़ रुपये की इंवेस्टमेंट मांगी, जिससे उनके स्टार्टअप की वैल्यू 240 करोड़ रुपये हो गई. जहां हाई-स्टेक पिच के दौरान मामला थोड़ा सा गर्मा गया. वहीं, पिचर्स के एक कमेंट के कारण शो से अमन बाहर चले गए. चलिए जानते हैं आखिर दोनों शार्क्स आपस में क्यों भिड़ गए?

हम पागल हैं क्या?

हालांकि, देवांश और अक्षय की पिच ने अपनी बोल्डनेस से शार्क को इंप्रेस किया. वहीं, दूसरी ओर इसके चलते शक और तीखे कमेंट का सिलसिला शुरू हो गया. जहां अमन गुप्ता ने वैल्युएशन को लेकर कहा “हम पागल हैं क्या?” वहीं, सीजन के नए शार्क और एक सक्सेफुल एंटरप्रेन्योर कुणाल बहल की अलग अप्रोच अलग थी.

बोर्डरूम नहीं है शार्क टैंक

हाई वैल्युएशन के बावजूद कुणाल ने स्टार्टअप में इंटरेस्ट दिखाया और 10% इक्विटी के लिए 8 करोड़ रुपये ऑफर किए. इसके बाद कुणाल ने ऑफर के लिए दूसरे शार्क के साथ पार्टनरशिप के लिए कहा, तो क्लैश बढ़ गया. जहां अमन ने कुणाल को याद दिलाया कि शार्क टैंक पर खेल बोर्डरूम से अलग है.

अमन गुप्ता पर किया पलटवार

इसके बाद अमन गुप्ता ने कहा कि “आप बाद में इस डील पर अकेले नहीं जा सकते हैं. आप शो में नए हैं. इस पर कुणाल ने पलटवार करते हुए कहा कि 'लेकिन मैं डील करने में नया नहीं हूं. मैंने तुमसे ज्यादा डील किए हैं. इस तीखी नोकझोंक ने शार्क टैंक इंडिया 4 के सेट पर तनाव पैदा कर दिया. इसके बाद यंग एंटरप्रेन्योर आपस में बातें करने लगे. जहां देवांश ने कहा कि यह एयर हो जाएगा. इतना सुनते ही अमन गुप्ता को गुस्सा आ गया. जहां वह आई एम आउट कहकर शो से बाहर चले गए.

अगला लेख