Begin typing your search...

Shark Tank India 4: अनुपम, अमन और नमिता नहीं, ये है इस सीजन में सबसे अमीर शार्क

Shark Tank India 4 सीजन के प्रीमियर के बाद खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जहां इस साल इस शो में एक नया चेहरा भी शामिल हुआ है. कुणाल बहल शो के नए शार्क हैं. अब देखना यह होगा कि क्या इनकी एंट्री से शो में कुछ नया होता है या नहीं? साथ ही चलिए जानते हैं कि इस साल कौन-सा शार्क सबसे ज्यादा अमीर है.

Shark Tank India 4: अनुपम, अमन और नमिता  नहीं, ये है इस सीजन में सबसे अमीर शार्क
X
( Image Source:  Instagram/sharktank.india )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Jan 2025 4:30 PM IST

7 जनवरी को द मोस्ट अवेटेड शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 का प्रीमियर हुआ, जिसने एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. अपने इंस्पिरेशनल बिजनेस पिच और इंवेस्टर्स के एंटरटेनिंग पैनल के लिए मशहूर इस सीजन में एक नए सदस्य कुणाल बहल का वेलकम किया गया था.

वहीं, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, नमिता थापर, रितेश अग्रवाल और विनीता सिंह ने भी वापसी की. इन सभी शार्क्स के पोर्टफोलियों काफी स्ट्रॉन्ग हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से सबसे अमीर कौन हैं?

अनुपम मित्तल ने कही ये बात

प्रीमियर एपिसोड के दौरान शार्क के बीच चर्चा ने रितेश की नेट वर्थ पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. जहां एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मिता थापर ने मजाक में कहा "अब क्या शार्क में भी अमीर-गरीब है". इस पर शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने कहा कि "मुझे लगता था कि मैं वर्ल्ड फेमस हूं... रितेश से पैसे में और बिजनेस में कैसे तुलना करें?"

ये शार्क है सबसे अमीर

OYO रूम्स के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल जल्द ही शो की चर्चा का विषय बन गए हैं,क्योंकि वे पैनल में सबसे अमीर शार्क का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.पिछले सीजन में दिखाई देने के बाद उन्होंने अपने सॉफ्ट नेचर के चलते पॉपुलैरिटी हासिल की. ​​महज 30 साल की उम्र में वह 16,000 करोड़ के मालिक हैं. इस प्रॉपर्टी के जरिए वह भारत के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं. इतना ही नहीं, वह एशिया के फोर्ब्स 30 अंडर 30 लिस्ट का भी हिस्सा रह चुके हैं.

शार्क टैंक के जज

इस सीजन के पैनल में शामिल शार्क में अनुपम मित्तल , अमन गुप्ता, नमिता थापर , पीयूष बंसलऔर रितेश अग्रवाल शामिल हैं. स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर और यूनीकॉमर्स के प्रमोटर कुणाल बहल शार्क टैंक इंडिया 4 का नया चेहरा हैं.

अगला लेख