Begin typing your search...

Toxic Teaser : बर्थडे पर रॉकी भाई का खास तोहफा, शेयर किया 'टॉक्सिक' का धमाकेदार टीज़र

एक्टर ने अपने ऑफिशियल एक्स पेज पर 'टॉक्सिक: बर्थडे पीक' शेयर किया. 59-सेकंड की क्लिप में साउथ स्टार यश को स्टाइलिश अवतार में दिखाया गया है. 'मूथॉन' और 'लायर्स डाइस' के लिए जाने जाते डायरेक्टर ने टॉक्सिक को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Toxic Teaser : बर्थडे पर रॉकी भाई का खास तोहफा, शेयर किया टॉक्सिक का धमाकेदार टीज़र
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Jan 2025 1:35 PM IST

साउथ स्टार यश (Yash) 8 जनवरी को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अब अपने इस खास दिन पर सुपरस्टार ने अपने फैंस को तोहफे में 'टॉक्सिक' (Toxic) का पहला टीज़र शेयर किया है. अपकमिंग फिल्म के टीज़र में यश को एक स्टाइलिश अवतार में दिखाया गया है जब वह एक क्लब में अच्छा समय बिताने के लिए जाते हैं.

एक्टर ने अपने ऑफिशियल एक्स पेज पर 'टॉक्सिक: बर्थडे पीक' शेयर किया. 59-सेकंड की क्लिप में, सिगार पीने वाला यश वाइट सूट और फेडोरा पहने हुए 'पैराइसो' नामक एक पॉश नाइट क्लब में एंटर करते हुए दिखाई देते है. वहां पहुंचकर एक्टर क्लब डांसर के साथ पियानों पर इंटिमेट होते दिखाई दे रहे है.

फैंस का रिएक्शन

फैंस को फिल्म का टीजर और एक्टर का फर्स्ट लुक पसंद आया. यूट्यूब कॉमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, 'वाहा हॉलीवुड वाइब्स रॉकी भाई यश का स्वैग बेजोड़ है.' दूसरे ने लिखा, 'हॉलीवुड वाइब्स देने वाला टॉक्सिक यश का स्वैग है.' तीसरे ने लिखा, 'यह आदमी सचमुच नाश्ते में पूरा बॉलीवुड खा सकता है.... स्वैग का लेवल बेजोड़ है, केवल ऋतिक सर ही स्वैग में उन्हें मात दे सकते हैं. पूरे दिल से इन 2 की कॉम्बो फिल्म देखना पसंद है, अगर वे ऐसा करेंगे तो दुनिया फट जाएगी एक साथ आते हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'कुल इंटरनेशनल फिल्म को 3000 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा.'

कास्ट को लेकर खुलासा नहीं

'मूथॉन' और 'लायर्स डाइस' के लिए जाने जाते डायरेक्टर ने टॉक्सिक को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में फीमेल लीड में करीना कपूर खान नजर आने वाली थी लेकिन कुछ मतभेदों के कारण उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया. वहीं फिल्म में नयनतारा, यश की बड़ी बहन की भूमिका निभा सकती है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख