Bigg Boss 18: इस बार घर में होगा डबल इविक्शन, इस कंटेस्टेंट का खत्म हुआ सफर
टिकट टू फिनाले के लिए चुम और विवियन के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन होने वाला है. जहां देखना होगा कि कौन टॉप 5 में पहुंचता है. वहीं, दूसरी ओर हाल ही में हुए एक टास्क के दौरान श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल और चाहत पांडे नॉमिनेट हो गए हैं.

19 जनवरी को बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले होगा. ऐसे में घर में बहुत कुछ नया हो रहा है. इस बार डबल इविक्शन होगा, जिसके लिए घर में नॉमिनेशन टास्क भी हुआ. जहां अब एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया. बिग बॉस तक के अनुसार डबल इविक्शन के बाद जनता को टॉप 9 कंटेस्टेंट मिल जाएंगे, जो एक-दूसरे से लड़ेंगे.
बीते एपिसोड में बिग बॉस ने टाइम कैलकुलेशन वाला नॉमिनेशन टास्क दिया. जहां टास्क में तीन टीम ग्रुप में खेलेगी. पहले ग्रुप में अविनाश, ईशा और विवियन शामिल थे. दूसरे में रजत, श्रुतिका और चाहत और तीसरे में शिल्पा, चुम और करणवीर थे. ऐसे में चलिए जानते हैं इस बार कौन होगा घर से बेघर?
घर में हुआ नॉमिनेशन टास्क
इस टास्क में एक ग्रुप को प्रॉप के अंदर बैठकर 13 मिनट तक टाइम काउंट करना था. इसके बाद वह प्रॉप से तभी बाहर निकलेंगे, जब उन्हें लगे कि 13 मिनट खत्म हो गए हैं. जहां तीन सीटें थीं और केवल सामने की सीट पर बैठे कंटेस्टेंट को टाइम गिनने की परमिशन थी. चूंकि एक ग्रुप प्रॉप में बैठा था. इसलिए दूसरे कंटेस्टेंट आगे की सीट पर बैठे कंटेस्टेंट को परेशान कर सकते थे. अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और विवियन डीसेना टास्क करने वाले पहले ग्रुप थे.
टास्क में नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट
दूसरे ग्रुप में रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे थे।.हालांकि, टास्क के दौरान रजत लगातार समय काउंट करते रहे, जबकि वह पिछली सीट पर बैठे थे. ऐसा करके उन्होंने नॉमिनेशन टास्क का एक बड़ा रूल तोड़ा. इसके कारण तीनों को बिग बॉस ने सीधे नॉमिनेट कर दिया.
ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर
बिग बॉस तक ने एक्स पर लिखा वोटिंग के चलते श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो गई है. उन्होंने एक्स पर लिखा "मिडवीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन को बिग बॉस 18 के घर से बाहर कर दिया गया है. वीकेंड का वार में एक और एविक्शन होने वाला है."
विवियन और चुम की लड़ाई
टिकट टू फिनाले टास्क के लिए विवियन डीसेना और चुम के बीच टक्कर होगी. जहां दोनों के पास एक स्ट्रेचर होगा, जिसमें उन्हें सपोर्ट करने वाले कंटेस्टेंट को ईंटें डालनी होगी. जहां चुम की ईंटें चांदी की हैं. वहीं, विवियन के पास सोने की ईंटें हैं. आखिर में जिसके पास एक ही रंग की ज्यादा ईंटें होगी, वह इस टास्कको जीत जाएगा. टास्क के दौरान विवियन अपना आपा खो देते हैं. जहां वह स्ट्रेचर को धक्का मार ईंटें फेंक देते हैं. इतना ही नहीं, चुम को घसीटते भी हैं. इसके चलते करण वीर को गु्स्सा आ जाता है.