Shark Tank India 4: Namita Thapar और अनुपम मित्तल में बहस, पिचर्स पर फूटा शार्क का गुस्सा
शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में शार्क्स के बीच बहस थमने का नाम नहीं ले रही है. अनुपम और रितेश अग्रवाल के बाद लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने नमिता थापर के साथ नोकझोंक हुई. जहां अनुपम ने नमिता को कहा कि शोषण तब होता है जब आप टैंक पर बैठे रहते हैं और कोई ऑफर नहीं देते हैं.
यह कहना गलत नहीं होगा कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 के एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग होते हैं. इस शो में इंटरप्रेन्योर जज के सामने अपनी बिजनेस की पिच रखते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में वायरलेस लैंप ब्रांड की पिच के दौरान ड्रामा हुआ, जहां शार्क आपस में भिड़ गए.
शो में कवरदीप सिंह, गौरव टिकिया और शिवम दीवान ने भारत का पहला पोर्टेबल और रिचार्जेबल लाइटिंग ब्रांड पेश किया, जिसमें 100 से ज़्यादा डिजाइन दिखाए गए और सोलर वायरलेस लैंप में बिजनेस बढ़ाने की प्लानिंग की.
पिचर्स की मांग
अपने बिजनेस के लिए पिचर्स ने 60 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर 1% इक्विटी के लिए 60 लाख रुपये की डील मांगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके ब्रांड के लिए ऋतिक रोशन ने एड किया है. इतना ही नहीं, पिचर्स ने यह भी बताया कि अमन गुप्ता की मां ने उनका लैंप भी खरीदा था.
नमिता ने उठाए बिजनेस पर सवाल
जहां एक तरफ अनुपम मित्तल ने बिजनेस से जुड़े कई सवाल पूछे. वहीं, मिता थापर ने वैल्यूएशन और बिजनेस मॉडल के बारे में शक जताया. अनुपम ने 3% इक्विटी के लिए 60 लाख रुपये की पेशकश की, जिसमें बिक्री पर 1.5% रॉयल्टी तब तक मिलेगी, जब तक कि वह अपने इंवेस्टमेंट का 1.5 गुना वसूल न कर ले.
बाद में उन्होंने रितेश अग्रवाल के साथ मिलकर इक्विटी की मांग को 4% तक बढ़ा दिया. इस बीच अमन गुप्ता ने 2% इक्विटी और 1% रॉयल्टी के लिए 60 लाख रुपये ऑफर की, जिसे अनुपम ने तुरंत पूरा कर दिया.
अनुपम और नमिता की बहुई बहस
इस पर नमिता ने अपना हाथ पीछे खींच लिया और इस ऑफर को शोषण कहा. इस पर अनुपम में पलटवार करते हुए कहा कि शोषण तब होता है जब आप टैंक पर बैठे रहते हैं, और कोई ऑफर नहीं देते हैं. दोनों के बीच बहस बढ़ती गई, नमिता ने शर्तों की आलोचना की और अनुपम ने उनका बचाव किया.





