Kapil Sharma की बड़े पर्दे पर वापसी, कॉमेडियन ने शुरू की 'Kis Kisko Pyaar Karoon' 2 की शूटिंग
एक्टर -कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. कपिल को हाल ही में 'क्रू' में तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर के साथ देखा गया था. 'किस किस को प्यार करूं' (2015) अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म है.

एक्टर -कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' (Kis Kisko Pyaar Karoon) की शूटिंग शुरू कर दी है. अपकमिंग फिल्म 2015 की हिट 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल है, जिससे कॉमेडियन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 'किस किसको प्यार करूं 2' अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित और अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के कोलैब से वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत रतन जैन और गणेश जैन द्वारा प्रोड्यूसर्स प्रोड्यूस्ड है.
एक प्रेस नोट के मुताबिक, फिल्म, जिसमें मनजोत सिंह भी हैं, दर्शकों को हंसी एक और खुराक देगी. कपिल को हाल ही में 'क्रू' में तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर के साथ देखा गया था. 'किस किस को प्यार करूं' (2015) अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में सई लोकुर, जेमी लीवर, अरबाज खान, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी भी थे.
इन फिल्मों में आए नजर
कपिल शर्मा एक बहुत ही पॉपुलर भारतीय कॉमेडियन और टीवी होस्ट हैं. वे 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट के रूप में सबसे ज्यादा जाने जाते हैं. इस शो में वे विभिन्न सेलिब्रिटीज के साथ इंटरव्यू करते हैं और दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं. उनका अंदाज और टाइमिंग बहुत बेहतरीन है. इस फिल्म के अलावा उन्हें 'फिरंगी', 'ज्विगेटो' में देखा गया है. कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे कॉमेडी शोज से की थी, और बाद में उन्होंने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में जीत हासिल की थी, जो उनकी सफलता की शुरुआत साबित हुई. उनके शोज़ में अक्सर मिमिक्री, पर्सनालिटी और समाज के रोज़मर्रा के मुद्दों पर हल्के-फुल्के अंदाज में बात की जाती है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आता है.
हाल ही मिली जान से मारने की धमकी
हाल ही में बॉलीवुड की कई हस्तियों को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसमें कॉमेडियन कपिल भी शामिल है. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, लिखा है, 'हम अनुरोध करते हैं कि आप इस मैसेज को गंभीरता से लें और प्राईवेसी बनाए रखें। हम आपकी हालिया एक्टिविटी पर कड़ी नजर रख रहे हैं. हमारा मानना है कि एक सेंसटिव मामले को आपके ध्यान में लाना जरुरी है. यह कोई पब्लिकसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है.'