Bigg Boss 18 के विनर Karan Veer Mehra की एक्स वाइफ Nidhi Seth ने रचाई दूसरी शादी
शुरुआती फ्रेम में निधि सेठ और संदीप कुमार कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. पिंक एम्ब्रायडरी साड़ी में नजर आ रही निधि सिम्पलसिटी के साथ सुंदर लग रही है. अनजान लोगों के लिए, करण वीर मेहरा और निधि सेठ ने 2021 में शादी कर ली थी. हालांकि 2023 में वह दोनों अलग हो गए थे.

'बिग बॉस' 18 (Bigg Boss) 18 के विनर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) की एक्स वाइफ निधि सेठ ने अपनी लाइफ में आगे बढ़ते हुए एक नए चैप्टर की शुरुआत की है. एक्ट्रेस की हाल ही में शादी हुई है. निधि ने यह ख़ुशी की अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम पर शेयर की. निधि सेठ ने अपने मैरिज एल्बम से अपने पति संदीप कुमार के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं.
शुरुआती फ्रेम में निधि सेठ और संदीप कुमार कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. पिंक एम्ब्रायडरी साड़ी में नजर आ रही निधि सिम्पलसिटी के साथ सुंदर लग रही है. वहीं संदीप फ्लोरल-प्रिंटेड कुर्ता और सफेद पैंट में नजर आए. निधि ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक लंबा कैप्शन शेयर किया.
इस रिश्ते के लिए आभारी हूं
उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आपने मुझे दिखाया है कि प्यार कोई संघर्ष नहीं बल्कि एक खूबसूरत सफर शेयर करने की यात्रा है. हमारी शादी में हमेशा 'मैं' से ऊपर 'हम' होता है. आपकी अटूट लॉयल्टी और केयरिंग मुझे खुश और फ्रीडम महसूस कराती है, और मुझे विश्वास है कि हमारा बंधन हर दिन मजबूत होता जा रहा है.' उन्होंने आगे लिखा, 'पिछले दो सालों से आपने यादों को खज़ाने में बदल दिया है और हर खुशी और चुनौती में मेरे साथ खड़े रहे. मैं आपके सपोर्ट, काइंडनेस और हमारे द्वारा शेयर किए गए खूबसूरत रिश्ते के लिए आभारी हूं. मेरी चट्टान बनने के लिए, मुझे हां कहने के लिए और मेरे जीवन को प्यार से भरने के लिए थैंक्स.. आई लव यू.'
जल्दबाजी में हुई थी शादी
अनजान लोगों के लिए, करण वीर मेहरा और निधि सेठ ने 2021 में शादी कर ली. 2023 में वे अलग हो गए. करण की पहली शादी 2009 में उनकी बचपन की दोस्त देविका से हुई थी. 2018 में उनका तलाक हो गया. 'बिग बॉस' के घर में रहने के दौरान, करण वीर मेहरा ने निधि सेठ के साथ अपनी दूसरी शादी के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने शो की कंटेस्टेंट कशिश कपूर से बातचीत में शेयर किया कि हमें नहीं पता था कि तीसरा या चौथा लॉकडाउन कब होगा. हमें नहीं पता था कि लोग जीवित होंगे या नहीं, इसलिए यह खतरे के पल में हुआ. हमने सोचा कि यह काम करेगा, इसलिए जल्दबाजी में हम आगे बढ़े और शादी कर ली.' हालांकि उन्हें अपनी शादी टूटने का पछतावा था.