Begin typing your search...

2 States के लिए पहली पसंद थे Shahrukh Khan और Priyanka Chopra, चेतन भगत को था न्यूकमर्स आलिया-अर्जुन पर शक

इस फिल्म में जहां न्यूकमर आलिया और अर्जुन ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के साथ इंसाफ किया. वहीं इस फिल्म के लिए वह दोनों पहली पसंद ही नहीं थे उनके नामों पर बहुत ही बाद में विचार किया गया.

2 States के लिए पहली पसंद थे Shahrukh Khan और Priyanka Chopra, चेतन भगत को था न्यूकमर्स आलिया-अर्जुन पर शक
X
( Image Source:  IMDB, Instagram : srkhooghlyfc )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 4 Nov 2025 1:22 PM IST

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) स्टारर '2 स्टेट्स' (2 States) साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आए 11 साल हो गए. '2 स्टेट्स' से पहले जहां अर्जुन 'औरंगजेब' में नजर आ चुके थे लेकिन उनकी डेब्यू मूवी 'इश्कजादे' के आगे यह फिल्म चल नहीं सकी. वहीं आलिया 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की भारी सफलता के बाद 'हाईवे' और '2 स्टेट्स' में नजर आईं. लेकिन किस्मत की धनी आलिया की तीनों फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया.

इंडियन ऑथर और कॉलमिस्ट चेतन भगत की लिखी '2 स्टेट्स' में दो अलग स्टेट की कम्युनिटी की शानदार लव स्टोरी दिखाई गई है. एक पंजाबी परिवार का लड़का कृष मेहरोत्रा (अर्जुन कपूर) और अनन्या स्वामीनाथन (आलिया भट्ट) जो एक तमिल ब्राह्मण से होती हैं. दोनों साथ में आईआईएम अहमदाबद में पढ़ाई करते हैं उनके बीच दोस्ती होती है फिर प्यार. लेकिन बात जब आगे जाकर शादी की आती है तो आता है दोनों परिवारों के बीच कल्चरल प्रॉब्लम. दोनों ही फैमिली को मनाते-मनाते कब खुद एक दूसरे से अलग हो जाते हैं पता ही नहीं चलता है. इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर शानदार कलेक्शन के साथ अच्छा प्रदर्शन किया.

कौन थे पहली पसंद?

अब आगे बढ़ते है कि इस फिल्म में जहां न्यूकमर आलिया और अर्जुन ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के साथ इंसाफ किया. वहीं इस फिल्म के लिए वह दोनों पहली पसंद ही नहीं थे उनके नामों पर बहुत ही बाद में विचार किया गया. चेतन भगत जो अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते है कि इस फिल्म को पहले विशाल भरद्वाज बनाना चाहते थे और इस फिल्म के लिए पहली पसंद शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा थे. उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एक समय था जब इसे विशाल भरद्वाज बनाना चाहते थे और शाहरुख-प्रियंका समेत सैफ अली खान तक के नाम पर चर्चा की जा चुकी थी.'

IMDB

आलिया और अर्जुन पर था शक

चेतन ने इंटरव्यू में स्वीकार किया जब कि यह फिल्म अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनने को तैयार हुई तो उन्हें न्यूकमर एक्टर्स आलिया और अर्जुन पर शक हुआ. उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो जब मुझे पता चला कि फिल्म विशाल नहीं एक नया डायरेक्टर बना रहा है तो अर्जुन और आलिया पर शक हुआ. लेकिन बाद में जब मुझे आलिया की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बारें में पता चला तो मैंने कहा ओके.' चेतन का कहना है कि आलिया और अर्जुन ने सीनियर्स एक्टर्स से भी ज्यादा कमाल का काम किया जो तारीफे काबिल हैं.' उनका कहना है कि फिल्म की सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों ही यंग थे जो कहानी के किरदारों पर फिट बैठे. अगर इसी जगह उम्रदराज स्टार्स होते तो शायद फिल्म इतनी खास नहीं होती.

शाहरुख़ संग किस्सा

इस दौरान चेतन भी यह भी खुलासा किया कि 'काई पो छे' की कास्टिंग के कास्टिंग के लिए उन्हें कई एक्टर्स से गुजरना पड़ा. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, विजय वर्मा डायरेक्टर अभिषेक कुमार की पहली पसंद थे. लेकिन जब उनके साथ बात नहीं बनी तो उनकी जगह सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट किया गया. चेतन की फिल्म में भले ही सुपरस्टार शाहरुख शामिल नहीं हुए पर उनके हंबल नेचर के बारें में बताते हुए कहा, 'एक बार वह अपनी मां के साथ ओम शांति ओम के सेट पर गए थे. जहां खुद शाहरुख उनके लिए कुर्सी खींचकर लाए थे. जिससे वह बहुत प्रभावित हुए. वहीं दूसरा किस्सा उन्होंने बताया जब वह मोहित सूरी के साथ किंग खान के घर पर गए तो वह उन्हें बाए कहने के लिए खुद नीचे तक आए और बाकायदा कार में बैठाया। चेतन ने कहा, 'शाहरुख ने सच में बहुत ही अपनेपन का एहसास कराया था.'

shah rukh khanPriyanka ChopraAlia Bhattbollywood
अगला लेख