Begin typing your search...

Salman Khan और होंगे सिक्योर! लगातार बढ़ रही घटनाओं के बाद सिक्योरिटी पैटर्न को चेंज करेगी मुंबई पुलिस

यह कोई पहली बार नहीं है जब सलमान खान की सुरक्षा में सेंध लगी हो. पिछले साल अप्रैल 2024 में एक बड़ा सुरक्षा संकट सामने आया था, जब बाइक सवार दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग कर दी थी. इस हमले को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों ने अंजाम दिया था.

Salman Khan और होंगे सिक्योर! लगातार बढ़ रही घटनाओं के बाद सिक्योरिटी पैटर्न को चेंज करेगी मुंबई पुलिस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 May 2025 12:17 PM

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर अपनी सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अब अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है. पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी के जवान 24 घंटे तैनात हैं, और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. यह फैसला उस हालिया घटना के बाद लिया गया है, जब एक 32 साल महिला, जिसका नाम ईशा छाबड़ा बताया जा रहा है, किसी तरह से सुरक्षा को चकमा देकर अपार्टमेंट के अंदर लिफ्ट एरिया तक पहुंच गई थी.

जानकारी के मुताबिक, ईशा छाबड़ा ने खुद को मॉडल और एक्ट्रेस बताया और सलमान से मिलने की बात कहते हुए बिल्डिंग में एंटर किया. चौंकाने वाली बात यह थी कि वह सुरक्षा कर्मियों को यह यकीन दिलाने में सफल रही कि वह भी उसी बिल्डिंग में रहती है और सलमान ने खुद उन्हें बुलाया है. हालांकि, जैसे ही वह लिफ्ट एरिया तक पहुंची, सलमान खान के स्टाफ को शक हुआ और उन्होंने तुरंत सुरक्षा टीम और पुलिस को सूचित किया. समय रहते ईशा को पकड़ लिया गया और बाद में उसे बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल ईशा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

पहले भी रही है सलमान की सुरक्षा पर चिंता

यह कोई पहली बार नहीं है जब सलमान खान की सुरक्षा में सेंध लगी हो. पिछले साल अप्रैल 2024 में एक बड़ा सुरक्षा संकट सामने आया था, जब बाइक सवार दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग कर दी थी. इस हमले को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोगों ने अंजाम दिया था, जो सलमान को डराने के उद्देश्य से किया गया था. इस घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान को वाई-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. इसका मतलब है कि उनके पास अब कम से कम चार हथियारबंद कमांडो हर समय तैनात रहते हैं. इसके साथ ही, पुलिस भी नियमित गश्त करती है और उनके घर के बाहर सीसीटीवी और इंटेलिजेंस निगरानी को बढ़ा दिया गया है.

लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है पुराना विवाद

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को कई बार सार्वजनिक तौर पर धमकी दी है. बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है और 1998 के काले हिरण शिकार केस में सलमान की कथित संलिप्तता के चलते वह उन्हें टारगेट मानता है. 2022 में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस का नेटवर्क और इरादे सबके सामने आ चुके हैं, और इसके बाद से ही सलमान की सुरक्षा प्राथमिकता बन चुकी है.

फैंस में चिंता, सलमान का बयान

हाल की घटनाओं के बाद न सिर्फ पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है, बल्कि सलमान खान के फैंस के बीच भी चिंता की लहर दौड़ गई है. इस साल की ईद पर, सलमान को अपनी बालकनी से अपने फैंस को बुलेटप्रूफ कांच के पीछे से अभिवादन करते देखा गया था. यह पहली बार था जब उन्होंने ऐसी सावधानी अपनाई. एक मीडिया इंटरव्यू में सलमान ने कहा था, 'सुरक्षा के साथ चलना आसान नहीं है, लेकिन हालात को देखते हुए यह ज़रूरी हो गया है. मैं भगवान में भरोसा करता हूं और जानता हूं कि जब तक ऊपर वाले की मर्ज़ी होगी, तब तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.'

salman khanbollywood
अगला लेख