Begin typing your search...

क्या आपने देखा जेठालाल की दया का बिकिनी अवतार... Disha Vakani के वायरल वीडियो ने फैंस को चौंकाया

वीडियो को देखकर माना जा रहा है कि यह उनके करियर के शुरुआती दिनों की कोई झलक है, जब उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए हर मौके को अपनाया होगा. जिसपर अब उनके फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.

क्या आपने देखा जेठालाल की दया का बिकिनी अवतार... Disha Vakani के वायरल वीडियो ने फैंस को चौंकाया
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 23 May 2025 11:53 AM IST

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए दया बेन सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक इमोशन रही हैं. उनकी आवाज़ की टोन, 'हे मां माता जी' वाले एक्सप्रेशन और मासूमियत भरे हावभाव हर भारतीय घर में अपनी जगह बना चुके हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक पुराने वीडियो ने फैंस की आंखें चौंधिया दीं और उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया क्या ये वही 'दया भाभी' हैं जिन्हें हम जानते थे?.

जी हां, वायरल हो रहे इस वीडियो में दिशा वकानी का अवतार उनके TMKOC के किरदार से बिल्कुल उल्ट है. इस क्लिप में वह दिल खोलकर डांस करती नजर आ रही है, लेकिन साड़ी में नहीं बल्कि शॉर्ट स्कर्ट और सिल्वर बिकिनी टॉप में जिसने सभी को हैरान कर दिया है. उनके ऑउटफिट के साथ उनके बोल्ड मेकअप लुक ने भी सभी को हैरान कर दिया है जिसमें वह सिल्वर आई मेकअप और हाई पोनीटेल में नजर आ रही है. यहाँ देखें वीडियो

ऐसा रहा यूजर्स का शॉकिंग रिएक्शन

वीडियो को देखकर माना जा रहा है कि यह उनके करियर के शुरुआती दिनों की कोई झलक है, जब उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए हर मौके को अपनाया होगा. जिसपर अब उनके फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने जेठा लाल के डायलॉग को थोड़ा बदलते हुए कॉमेंट सेक्शन में लिखा, '7वीं फेल तू तो डांसर निकली.' दूसरे ने कहा, 'अब समझ आया कि दयाबेन बार बार क्यों अहमदाबाद जाने की जिद्द करती थी.' एक अन्य फैन ने कहा, 'बाबू जी देखेंगे तो कहेंगे कि यह सब क्या है?.'

फैंस ने किया बचाव

जहां एक ओर कुछ लोग मज़ाकिया कॉमेंट्स कर रहे थे, वहीं कई दर्शकों ने दिशा वकानी के बचाव में मजबूत दलीलें भी दीं. एक ने कहा - यह वही इंडस्ट्री है जहां एक बाहरी को हर मोड़ पर खुद को साबित करना पड़ता है. उन्होंने जो रोल मिले, उन्हें गरिमा के साथ निभाया. कम से कम उसने अपनी मेहनत की, किसी से भीख नहीं मांगी. यह वीडियो संघर्ष की कहानी बयां करता है, न कि शर्मिंदगी की.'

दयाबेन की वापसी

दिशा वकानी 2018 से शो से गायब हैं और अब तक शो में वापस नहीं लौटी हैं. समय-समय पर शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने फैंस को आश्वासन दिया कि नई दया बेन की तलाश जारी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'अब उनके लिए लौटना मुश्किल है. शादी और बच्चों के बाद महिला कलाकारों के लिए शूटिंग करना और घर चलाना दोनों ही चैलेंजिंग हो जाते हैं. लेकिन मैं अब भी आशावादी हूं अगर वो लौटती हैं, तो बहुत अच्छा होगा, नहीं तो हमें कोई नई दया लानी होगी.'

अगला लेख