कौन है Salman Khan की डोरबेल बजाने वाली लेडी फैन? जिसने तोड़ी गैलेक्सी अपार्टमेंट की हाई सिक्योरिटी
36 वर्षीय ईशा ने सीधा जाकर सलमान की डोरबेल बजा दी! दरवाजा सलमान के स्टाफ ने खोला और जब उसने बताया कि सलमान ने उसे इनवाइट किया है, तब स्टाफ को शक हुआ.

बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर अपनी सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में हैं, और इस बार मामला हैरान कर देने वाला है! Y+ सुरक्षा मिलने के बावजूद भाईजान के घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट्स' में एक नहीं, बल्कि दो घुसपैठ की घटनाएं सामने आई हैं वो भी महज दो दिनों में. 21 मई की रात करीब 3 बजे, मुंबई के खार इलाके की एक महिला ईशा छाबड़िया, जो खुद को एक मॉडल-एक्ट्रेस बताती है, सलमान खान के घर में ऐसे घुसी जैसे वो रोज की मेहमान हों.
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि उसने सुरक्षाकर्मियों को यह कहकर चकमा दिया कि वो उसी बिल्डिंग में रहती है और भाईजान ने खुद उसे बुलाया है. गार्ड्स ने भी शायद स्टार की मेहरबानी समझी और उसे अंदर जाने दिया. 36 वर्षीय ईशा ने सीधा जाकर सलमान की डोरबेल बजा दी! दरवाजा सलमान के स्टाफ ने खोला और जब उसने बताया कि सलमान ने उसे इनवाइट किया है, तब स्टाफ को शक हुआ. जब सलमान खान से सीधे बात की गई, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया और तुरंत पुलिस और सिक्योरिटी को अलर्ट किया गया, लेकिन उससे पहले ही ईशा मौके से फरार हो गई.
सीसीटीवी से ट्रेस, आखिरकार गिरफ्तारी!
पुलिस ने 30 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की मदद से ईशा को बांद्रा से खार तक ट्रेस किया और उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया. अब उस पर BNS सेक्शन 329(1) और 331 के तहत केस दर्ज किया गया है. सेक्शन 329(1): अवैध प्रवेश – सज़ा: 1 साल जेल या ₹5,000 जुर्माना. सेक्शन 331: जबरन घुसपैठ व तोड़फोड़ – सज़ा: 2 साल जेल. ईशा ने पुलिस को बताया कि वह छह महीने पहले एक इवेंट में सलमान से मिली थी और वह उनके बुलावे पर घर आई थी.
...और फिर आया दूसरा फैन!
घटना यहीं खत्म नहीं हुई, 20 मई को, छत्तीसगढ़ का रहने वाला जितेंद्र कुमार सिंह नाम के युवक सलमान के घर पहुंचा. पहले तो उसे वहां से हटाया गया, लेकिन शाम 7:15 बजे वह दोबारा लौटा और एक कार के पीछे चलते हुए गैलेक्सी अपार्टमेंट के गेट के अंदर घुस गया. गार्ड्स ने उसे समय रहते पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
सुरक्षा पर सवाल, पुलिस सतर्क
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस और सलमान की सुरक्षा टीम एक्शन में आ गई है. अब भाईजान के घर के बाहर रात में भी कड़ा सुरक्षा घेरा तैनात किया गया है. Y+ सुरक्षा के बावजूद अगर कोई इतनी आसानी से एक सुपरस्टार के घर तक पहुंच सकता है, तो यह सवाल उठाता है कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था कितनी ढीली है?. भाईजान की लोकप्रियता जितनी ऊंचाई छू रही है, खतरे भी उतनी ही तेजी से उसके पीछे दौड़ रहे हैं. अब देखना ये है कि आने वाले दिनों में सलमान की सुरक्षा को लेकर और कितने कड़े कदम उठाए जाते हैं.