Salman Khan के घर में जबरन घुसे दो अजनबी! पुलिस ने मौके पर दबोचा, अब खुद को बताया जबरा फैन
यह कोई पहली बार नहीं है जब सलमान खान को किसी तरह की सुरक्षा चुनौती का सामना करना पड़ा हो. पिछले साल 14 अप्रैल 2024 को, दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उनके घर के बाहर चार राउंड फायरिंग की थी. अब सलमान के घर एक अज्ञात फैन पकड़ी गया है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर खतरे की घंटी बजी है. इस हफ्ते की शुरुआत में गैलेक्सी अपार्टमेंट, बांद्रा स्थित उनके निजी निवास में एक 23 साल के युवक, जिसकी पहचान जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, ने अवैध रूप से घुसपैठ की कोशिश की. यह घटना तब सामने आई जब सलमान खान की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए समय रहते स्थिति को कंट्रोल में ले लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, 20 मई 2025 की शाम करीब 7:15 बजे, छत्तीसगढ़ निवासी जितेंद्र कुमार सिंह ने सलमान खान के घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की. इससे पहले सुबह करीब 9:45 बजे, उसे पहली बार गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया था. सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने उसे वहां से हटने के लिए कहा, लेकिन सिंह ने आक्रोशित होकर अपना मोबाइल फोन जमीन पर पटक दिया और उसे तोड़ दिया. घटना के कुछ घंटों बाद, सिंह ने एक और कोशिश की इस बार उसने उसी बिल्डिंग में रहने वाले एक निवासी की कार के जरिए परिसर में घुसपैठ की. लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह फिर से पकड़ लिया गया. इसके बाद उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया. सिर्फ इतना ही नहीं एक महिला फैन ने भी सलमान के घर में घुसने की कोशिश की और उसे भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. Two strangers forcefully entered Salman Khan's house! Police caught them on the spot, now calling themselves Jabra fans
ये भी पढ़ें :Janhvi Kapoor का वायरल फैन मोमेंट, एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस का दिखा दिल जीतने वाला मासूम पल
पहले भी हो चुके हैं कई मामले
यह कोई पहली बार नहीं है जब सलमान खान को किसी तरह की सुरक्षा चुनौती का सामना करना पड़ा हो. पिछले साल 14 अप्रैल 2024 को, दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उनके घर के बाहर चार राउंड फायरिंग की थी. गनीमत यह रही कि सलमान या उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने मुंबई पुलिस को गंभीर चिंता में डाल दिया. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली थी. गिरोह ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह दावा किया था और सलमान खान को महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी के साथ जोड़ते हुए एक राजनीतिक एंगल भी देने की कोशिश की थी। बाबा सिद्दीकी को सलमान खान का करीबी माना जाता है.
ये भी पढ़ें :Athiya Shetty ने कहा बॉलीवुड को अलविदा,Suniel Shetty बोले – उसका फैसला काबिल-ए-तारीफ है
सलमान से मिलना चाहता था युवक
बिश्नोई और सलमान खान के बीच यह टकराव कोई नया नहीं है. यह विवाद 1998 के काला हिरण शिकार मामले से शुरू हुआ, जब सलमान पर आरोप लगा कि उन्होंने एक काले हिरण का शिकार किया था. जिसे बिश्नोई समुदाय धार्मिक रूप से पूजनीय मानता है, तब से, लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह ने अभिनेता को कई बार धमकियां दी हैं. पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि उसका उद्देश्य सलमान से केवल मुलाक़ात करना था। उसका कहना था,'मैं सिर्फ सलमान सर से मिलना चाहता था. पुलिस मिलने नहीं दे रही थी, इसलिए मैं छिपकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था.'