Begin typing your search...

Athiya Shetty ने कहा बॉलीवुड को अलविदा,Suniel Shetty बोले – उसका फैसला काबिल-ए-तारीफ है

अथिया ने 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो 1983 की सुपरहिट फिल्म की रीमेक थी. फिल्म में उनके अपोज़िट सूरज पंचोली थे. उनकी पहली फिल्म को मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं. हालांकि अब अथिया पूरी तरह से बॉलीवुड से दूर रहना चाहती है, इस बात का जिक्र उन्होंने अपने पिता सुनील शेट्टी से किया है.

Athiya Shetty ने कहा बॉलीवुड को अलविदा,Suniel Shetty बोले – उसका फैसला काबिल-ए-तारीफ है
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 May 2025 12:24 PM

दिग्गज स्टार सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह स्पष्ट किया है कि उनकी बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अब फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. उन्होंने कहा कि अथिया अब फिल्मों में काम करने की इच्छुक नहीं हैं और उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कहने का पक्का फैसला कर लिया है. सुनील शेट्टी ने पिंकविला से बातचीत के दौरान बताया कि अथिया ने मुझसे कहा, ‘बाबा, मैं ये नहीं करना चाहती, और बस चली गई. मैं उसकी इस ईमानदारी की सराहना करता हूं कि उसने साफ कहा कि उसे फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है.'

उन्होंने आगे बताया कि अथिया को ‘मोतीचूर चकनाचूर’ के बाद कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया क्योंकि वह खुद को उस दुनिया में कम्फर्ट महसूस नहीं करती थी. सुनील शेट्टी ने गर्व के साथ कहा कि अथिया ने अब अपनी मां की जिम्मेदारियां निभाने का बीड़ा उठाया है और वह अपने परिवार के साथ समय बिताकर बेहद संतुष्ट हैं.

अथिया निभा रही है अपनी ड्यूटी

सुनील ने आगे कहा, 'अथिया अपने जीवन की सबसे अच्छी भूमिका मिली है. एक बेटी, एक पत्नी और अब एक मां बनने की. यही उसकी फिल्म है और वह इसमें पूरी तरह डेडिकेटेड हैं. सुनील शेट्टी इससे पहले न्यूज़18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में भी यह बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अथिया बहुत हार्डवर्किंग है लेकिन उसने खुद तय किया कि उसे फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना.

अथिया शेट्टी का फिल्मी सफर

अथिया ने 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो 1983 की सुपरहिट फिल्म की रीमेक थी. फिल्म में उनके अपोज़िट सूरज पंचोली थे. उनकी पहली फिल्म को मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं, लेकिन उनकी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी की तारीफ की गई. इसके बाद वह ‘मुबारकां’ (2017) में नज़र आईं और फिर 2019 में ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में काम किया, जिसमें उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो एनआरआई से शादी करना चाहती है. इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल और कॉन्फिडेंस को बखूबी दिखाया.

प्यारी से बेटी का किया वेलकम

पर्सनल लाइफ की बात करें तो, अथिया शेट्टी ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से जनवरी 2023 में अपने पिता के खंडाला फार्महाउस में शादी की. दोनों ने 24 मार्च, 2025 को अपने पहले बच्चे – एक प्यारी सी बच्ची का स्वागत किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'एक बच्ची का आशीर्वाद मिला..24.03.2025। – अथिया और राहुल. अब अथिया एक्टिंग की दुनिया से पूरी तरह अलग होकर अपने परिवार, बेटी और निजी जीवन को प्रायोरिटी दे रही हैं.

bollywood
अगला लेख