Salman Khan होगें 'Bigg Boss 19' के होस्ट, जून के लास्ट में करेंगे प्रोमो शूट!
सलमान खान की, तो वे 2010 से ‘बिग बॉस’ से जुड़े हुए हैं और सीजन 4 से लेकर अब तक इस शो के होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. इन सालों में उन्होंने अपनी खास होस्टिंग स्टाइल से दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है.
पिछले कुछ महीनों से 'बिग बॉस' के आने वाले सीजन 19 को लेकर तमाम अटकलें और चर्चाएं चल रही थी. यह असमंजस तब और बढ़ गया जब मीडिया में यह खबरें आने लगीं कि कलर्स टीवी और शो के निर्माणकर्ता प्रोडक्शन हाउस, बनिजय एशिया के बीच कुछ गंभीर मतभेद उत्पन्न हो गए हैं. इन विवादों के चलते यह माना जा रहा था कि इस साल का ‘बिग बॉस 19’ पूरी तरह से रद्द किया जा सकता है.
हालांकि अब इन सभी कयासों पर विराम लग गया है और शो से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह स्पष्ट हो चुका है कि ‘बिग बॉस सीजन 19’ जरूर आएगा. पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मचअवेटेड रियलिटी शो की वापसी तय हो गई है और इस बार इसका प्रोड्यूस एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा किया जाएगा, जो कि लंबे समय से बिग बॉस के साथ जुड़ा रहा है.
जल्द शूटिंग करेंगे सलमान
सबसे बड़ी और राहत देने वाली खबर यह है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर शो की होस्ट करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान जून के अंत तक ‘बिग बॉस 19’ के पहले प्रोमो की शूटिंग शुरू कर देंगे और शो के जुलाई 2025 में ऑन एयर होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अभी तक शो के निर्माताओं या कलर्स टीवी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों की मानें तो तैयारियां जोरों पर हैं.
रचनात्मक मतभेद
इससे पहले साल की शुरुआत में यह अफवाहें जोरों पर थीं कि 'बिग बॉस 19' कैंसिल हो सकता है. इसके पीछे एक बड़ा कारण था शो के सबसे बड़े स्पांसर का हट जाना, जिससे प्रोडक्शन टीम के लिए शो को वित्तीय रूप से संभालना मुश्किल हो गया था. इसके साथ ही यह खबरें भी सामने आई थीं कि एंडेमोल शाइन इंडिया और कलर्स टीवी के बीच रचनात्मक मतभेद उभर आए हैं, जिसके चलते संभावना थी कि यह शो अपने मूल चैनल को छोड़कर सोनी टीवी जैसे किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्ट हो सकता है.
सालों से शो से जुड़े हैं भाईजान
बात करें सलमान खान की, तो वे 2010 से ‘बिग बॉस’ से जुड़े हुए हैं और सीजन 4 से लेकर अब तक इस शो के होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. इन सालों में उन्होंने अपनी खास होस्टिंग स्टाइल से दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है. उनका बेबाक अंदाज़, ह्यूमर और सख्त लेकिन न्यायप्रिय रवैया शो की लोकप्रियता का बड़ा कारण बना है. सलमान खान की मौजूदगी अब बिग बॉस ब्रांड का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी है और उनकी वजह से ही दर्शकों की एक बड़ी संख्या हर साल इस शो से जुड़ती है.





