Begin typing your search...

11 लाख एडवांस लेकर Hera Pheri 3 छोड़ना पड़ा भारी, Paresh Rawal पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा

प्रोडक्शन टीम का कहना है कि इतने सारे इन्वेस्टमेंट और तैयारियों के बाद परेश रावल ने अचानक फिल्म छोड़ दी. उन्होंने फिल्म छोड़ने के लिए क्रिएटिव डिफरेंसेस का बहाना बनाया, लेकिन पहले कभी उन्होंने ऐसी कोई चिंता ज़ाहिर नहीं की थी.

11 लाख एडवांस लेकर  Hera Pheri 3 छोड़ना पड़ा भारी, Paresh Rawal पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 21 May 2025 10:04 PM

बॉलीवुड की मचअवेटेड अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3’ को लेकर इन दिनों बड़ा विवाद चल रहा है. फिल्म से जुड़े एक अहम किरदार परेश रावल ने अचानक फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है, लेकिन यह फैसला सिर्फ फिल्म छोड़ने तक सीमित नहीं है, अब मामला कानूनी लड़ाई तक पहुँच चुका है. फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने कहा है कि परेश रावल ने फिल्म से अचानक, बिना वजह और गलत तरीके से खुद को अलग कर लिया है। इसी वजह से उनके खिलाफ 25 करोड़ रुपये का कानूनी दावा (compensation claim) किया गया है.

क्या कहते हैं फिल्म के वकील?

पूजा टिडके, जो कानूनी फर्म परिणम लॉ एसोसिएट्स की वकील हैं, उन्होंने बताया कि परेश रावल ने 30 जनवरी 2025 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके बताया था कि वो 'हेरा फेरी 3' में काम कर रहे हैं. इसके बाद 27 मार्च 2025 को उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्ट पर भी साइन किया था. उन्होंने फिल्म के लिए 11 लाख रुपये का एडवांस भी लिया. फिल्म की टीज़र शूटिंग 3 अप्रैल 2025 को शुरू हुई, जिसमें परेश रावल ने 3 मिनट से ज्यादा फुटेज शूट किया. वो अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ मीटिंग्स और क्रिएटिविटी चर्चाओं में भी शामिल हुए.

फिर परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म?

प्रोडक्शन टीम का कहना है कि इतने सारे इन्वेस्टमेंट और तैयारियों के बाद परेश रावल ने अचानक फिल्म छोड़ दी. उन्होंने फिल्म छोड़ने के लिए क्रिएटिव डिफरेंसेस का बहाना बनाया, लेकिन पहले कभी उन्होंने ऐसी कोई चिंता ज़ाहिर नहीं की थी. इस कदम से फिल्म की शूटिंग रुक गई, शेड्यूल बिगड़ गया और प्रोड्यूसर को भारी नुकसान हुआ, इसीलिए अब प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल से 25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. अगर उन्होंने 7 दिनों के भीतर इसका जवाब नहीं दिया, तो उनके खिलाफ सिविल और क्रिमिनल कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

क्या है परेश रावल का पक्ष?

परेश रावल ने अब तक यह साफ तौर पर नहीं बताया कि उन्होंने फिल्म क्यों छोड़ी. उन्होंने केवल इतना कहा, 'मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने ‘हेरा फेरी 3’ नहीं छोड़ी किसी रचनात्मक असहमति की वजह से निर्देशक प्रियदर्शन के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं, और मैं उनका सम्मान करता हूं.' यानी परेश रावल ने अफवाहों को नकारते हुए कहा कि फिल्म छोड़ने का फैसला किसी विवाद या रचनात्मक मतभेद के कारण नहीं लिया गया. हालांकि, फिल्म से जुड़े सूत्रों ने मीडिया को बताया कि परेश रावल को इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में अब रुचि नहीं थी. इसका कारण उन्होंने नहीं बताया, लेकिन उनके हटने से फैंस काफी निराश हैं.

Akshay Kumarbollywood movies
अगला लेख