Samantha को बर्थ-डे पर मिला अनोखा तोहफा, फैन ने आंध्र प्रदेश में बनवाया एक्ट्रेस के नाम का मंदिर | VIDEO
Samantha Temple In Andhra Pradesh: सामंथा के डायहार्ड फैन ने आंध्र प्रदेश में उनके सम्मान में मंदिर बनवाया है. वायरल वीडियो में सामंथा मंदिर में उनकी दो मूर्ति नजर आ रही है. मंदिर को फूलों से सजाया गया है. फैन तेनाली संदीप बच्चों के साथ केक काटते हुए दिखाई दिए. तेनाली संदीप ने कहा कि मैं पिछले 3 साल से उनका जन्मदिन मना रहा हूं.

Samantha Temple In Andhra Pradesh: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड में अपने नाम का मंदिर बने होने का दावा किया था. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. उर्वशी का तो पता नहीं लेकिन अब साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के नाम का मंदिर जरूर बन गया है. उनके 38वें बर्थडे पर एक फैन ने आंध्र प्रदेश में सामंथा मंदिर बनवाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सामंथा के डायहार्ड फैन ने आंध्र प्रदेश में उनके सम्मान में मंदिर बनवाया है, जिसमें उनकी मूर्ति भी लगी हुई है. एक्ट्रेस का सोमवार 28 अप्रैल को जन्मदिन था. इस अवसर पर फैन ने मंदिर में अनाथ बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की. वीडियो में लह 'सामंथा का मंदिर' कहते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें :पहलगाम हमले पर पहले बहाए आंसू, अब दुबई के बार से वायरल Rakhi Sawant के ठुमके, भड़के फैंस
कैसा है सामंथा का मंदिर?
वायरल वीडियो में सामंथा मंदिर में उनकी दो मूर्ति नजर आ रही है. मंदिर को फूलों से सजाया गया है. फैन तेनाली संदीप बच्चों के साथ केक काटते हुए दिखाई दिए. वह बच्चों को खाना खिलाते हुए भी दिखाते हुए दिखे. संदीप ने कहा, मेरा नाम तेनाली संदीप हैं. मैं आंध्र प्रदेश के बापटला में अलापडु ग्रामम से हूं. मैं सामंथा का बहुत बड़ा फैन हूं.
तीन साल से मना रहे सामंथा का बर्थडे
तेनाली संदीप ने कहा कि मैं पिछले 3 साल से उनका जन्मदिन मना रहा हूं. हर साल मेरी यही कोशिश रहता है कि मैं बच्चों को खाना खिलाऊं और उस दिन केक काटूं उनका परोपकार मुझे प्रेरित करता है. मैं उनके नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं.
एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट
सामंथा के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल वह एक बेव सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' में नजर आई थीं. इसमें वरुण धवन भी लीड रोल में थे. वह 'रक्त ब्रह्मांड' वेब सीरीज भी कर रहे हैं.
उर्वशी रौतेला मंदिर होने का दावा
इससे पहले उर्वशी रौतेला ने सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में गई थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर है. इसलिए वो चाहती है कि साउथ में भी उनके नाम का मंदिर बने. क्योंकि वह वहां काम कर रही हैं. वो कहती हैं कि आप बद्रीनाथ के मंदिर जाएंगे तो ठीक बगल में मेरे नाम मंदिर मिल जाएगा. उनका यह वीडियो खूब वायरल हुआ और उन्हें लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.