Begin typing your search...

पहलगाम हमले पर पहले बहाए आंसू, अब दुबई के बार से वायरल Rakhi Sawant के ठुमके, भड़के फैंस

पहलगाम हमले के बीच दुबई के बार से राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं. जबकि इससे पहले उन्होंने पहलगाम हमले की आलोचना की थी. लेकिन अब दुबई में उनका डांस करना किसी को रास नहीं आ रहा है.

पहलगाम हमले पर पहले बहाए आंसू, अब दुबई के बार से वायरल Rakhi Sawant के ठुमके, भड़के फैंस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 April 2025 11:29 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. हमेशा पैपराजी से घिरी रहने वाली राखी कुछ न कुछ ऐसा कर ही देती हैं जिससे उन्हें भरपूर लाइमलाइट मिलती हैं. हाल ही में हुए पहलगाम आंतकी हमले पर राखी ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना एक बयान जारी किया था. जिसमें उन्होंने इमोशनल होते हुए सभी भारतीयों से एकजुट रहने की अपील की. वीडियो में राखी कहती हैं, 'सलाम वालेकुम, नमस्ते, जय भारत, जय भीम, जय हिंदुस्तान, भारत माता की जय। क्या आप सब खुश हैं? हम सब एक हैं.'

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत जितना हिंदुओं का है, उतना ही मुसलमानों का भी है. राखी ने लोगों से अपील की कि वे हिंदू-मुस्लिम के नाम पर विभाजन न करें और मैच्युरिटी दिखाएं. उन्होंने कहा, 'बच्चे मत बनो, बड़े बनो. खुदा पर रहम करो, सोचो, खुदा को कितना दर्द होता होगा जब उसके बनाए हुए बच्चे आपस में लड़ते हैं.' अपने मैसेज में राखी ने सभी से शांति और भाईचारे के साथ रहने का आग्रह करते हुए यह भी ऐलान किया कि वे अपनी छुट्टियां कश्मीर में बिताएंगी और वहां के सुंदरता का आनंद लेंगी.

AI जनरेटेड या रियल?

हालांकि अब ड्रामा क्वीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह एक सस्ते बार में डांस कर रही हैं. एक यूजर ने राखी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'जब पूरा देश पहलगाम के आतंकी हमले के गम में डूबा है उस वक्त राखी सावंत दुबई के सस्ते से बार में ठुमके लगा रही हैं. हालांकि जहां कुछ यूजर्स ने राखी की आलोचना की वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो AI जनरेटेड हैं.

यूजर्स का रिएक्शन

एक यूजर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह राखी हैं.' दूसरे ने कहा, 'कल तक यह आतंकी हमले पर इमोशनल हो रही थी अब दुबई में ठुमके लगा रही हैं.' एक अन्य ने राखी के सपोर्ट में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो कोई फर्क पड़ता भी है हमको. हमारे देश में ऐसे कोई नपुंसक है. कितने सुपरस्टार और कितने क्रिकेटर ने ट्वीट किया या दुख व्यक्त किया.? सब को अपने-अपने रिश्ते, निभाना है.'

बेबाक अंदाज के लिए जानी गई राखी

राखी सावंत सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. उनकी बेबाकी और निडरता उन्हें एक खास पहचान देती है, जिससे वे अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. राखी का निजी जीवन भी विवादों से भरा रहा है. उन्होंने जनवरी 2023 में आदिल खान दुर्रानी से शादी की, लेकिन बाद में उनके रिश्ते में दरार आ गई और कानूनी विवाद शुरू हो गए. इसके अलावा, पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से उनके संबंधों की खबरें भी चर्चा में रहीं, लेकिन डोडी ने उनसे शादी करने से इनकार कर दिया.

अगला लेख