Begin typing your search...

क्या प्रेग्नेंसी में Kiara Advani को Met Gala 2025 के लिए किया गया मजबूर? इंटरनेट पर छिड़ी बहस!

हाल ही में एक वायरल Reddit पोस्ट में यह दावा किया गया कि कियारा शुरू में इस साल के मेट गाला 2025 का हिस्सा बनने को लेकर एक्साइटेड नहीं थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने खुद इस इवेंट में जाने से परहेज़ किया था.

क्या प्रेग्नेंसी में Kiara Advani को Met Gala 2025 के लिए किया गया मजबूर? इंटरनेट पर छिड़ी बहस!
X
( Image Source:  Instagram : kiaraaliaadvani )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 April 2025 10:44 AM IST

बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के मेट गाला 2025 में संभावित डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जहां उनके फैशन लवर फैंस इस बड़े इंटरनेशनल रेड कारपेट इवेंट में उन्हें देखने को लेकर एक्साइटेड हैं, वहीं कुछ रिपोर्ट्स ने नए विवाद को जन्म दे दिया है कि क्या कियारा को मेट गाला में शामिल होने के लिए राज़ी किया गया?. कियारा जिन्होंने साल 2023 की फरवरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी रचाई अब दो साल के बाद इस साल की 28 फरवरी को अपनी फर्स्ट प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की.

हाल ही में एक वायरल Reddit पोस्ट में यह दावा किया गया कि कियारा शुरू में इस साल के मेट गाला 2025 का हिस्सा बनने को लेकर एक्साइटेड नहीं थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने खुद इस इवेंट में जाने से परहेज़ किया था. लेकिन कथित तौर पर उनके मेंटर और विनयार्ड प्रोडक्शन के फाउंडर अश्विनी यार्डी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उन्हें इस फैसले के लिए राज़ी किया. पोस्ट में ये भी दावा किया गया कि कियारा की अपीयरेंस एक 'वीमेन एम्पावरमेंट पीआर कैंपेन' के तहत स्ट्रेटेजिक रूप से प्लान की गई थी, और यह उनके डेब्यू को सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट से कहीं ज्यादा बनाता है, एक कथित ब्रांड पोजिशनिंग.

क्या कियारा को किया गया है मजबूर?

रेडिट और ट्विटर पर इस अफवाह ने लोगों की दिलचस्पी और नाराज़गी दोनों को जन्म दिया. कई यूज़र्स ने सवाल उठाए कि क्या किसी को मजबूर करके इतने बड़े इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भेजना सही है?.' दूसरे ने कहा, 'किसी ऐसे व्यक्ति को भेजने का क्या मतलब जो खुद ही नहीं जाना चाहता? और ऊपर से डिज़ाइनर का काम भी थीम से मेल नहीं खाता. यह सिर्फ ब्रांड पोजिशनिंग लगती है, वीमेन एम्पावरमेंट नहीं'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'प्रेग्नेंट महिलाओं के पास एक गहरी सहज समझ होती है. अगर कियारा को संकोच था, तो उन्हें उस फीलिंग का सम्मान करना चाहिए था. वह किसी और साल भी शामिल हो सकती थीं.' कुछ ने मैनेजमेंट टीम की आलोचना करते हुए कहा: "अगर आप नारीवादी संदेश देना चाहते हैं, तो अपने क्लाइंट की मर्जी भी सुनिए.

कियारा के करीबी रिश्ते

यह बात ध्यान देने लायक है कि कियारा का अपने मेंटर अश्विनी यार्डी और फैशन गुरु मनीष मल्होत्रा के साथ पुराना और गहरा रिश्ता है. ये दोनों उनकी शादी में भी एक हेड के तौर पर शामिल रहे थे. माना जाता है कि दोनों ही कियारा के करियर को ग्लोबल स्तर पर ले जाने के लिए काफी एक्टिव हैं. हालांकि अगर कियारा मेट गाला 2025 में शामिल होती हैं तो, वह पहली ऐसी भारतीय स्टार होंगी जो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रेड कार्पेट पर चलेंगी.

मेट गाला 2025: क्या है थीम और क्या है उम्मीदें?

हर साल की तरह, मेट गाला की एक खास थीम होती है। इस बार का थीम 'Sleeping Beauties: Reawakening Faishion' बताया गया हैजो फैशन के क्लासिक्स को नए अंदाज़ में पेश करने पर फोकस्ड है. अब देखना ये होगा कि अगर कियारा शामिल होती हैं, तो उनका लुक थीम के साथ कितना मेल खाता है.

bollywood
अगला लेख