कंफर्म! Shahrukh Khan मेट गाला 2025 में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय मेल एक्टर, पहनेंगे सब्यसाची की आउटफिट
मेट गाला 2025 का आयोजन 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होगा. इस साल का थीम है, 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' है. जिसमें बॉलीवुड से सुपरस्टार शाहरुख खान और कियारा अडवाणी डेब्यू करने वाले हैं.

बॉलीवुड के बादशाह और फैशन की दुनिया के चहेते शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) अब इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में एक मशहूर इंस्टाग्राम पेज 'डाइट सब्या' ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि किंग खान मई 2025 में न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मेट गाला में अपने कदम रखने जा रहे हैं और हां, उनके इस शानदार डेब्यू के लिए परिधान डिजाइनर कोई और नहीं बल्कि भारत के फैशन जगत के शहंशाह सब्यसाची होंगे.
'डाइट सब्या' ने अपने पोस्ट में लिखा, 'नेशनल सुर्खियां..सोशल मीडिया पर तूफान, थ्रेड्स में हंगामा और हमें गर्व के साथ कहना है, हां, यह सच है! शाहरुख खान सब्यसाची पहनकर मेट गाला में धूम मचाएंगे.' फैन्स के बीच खुशी का माहौल है कोई कह रहा है, 'यह तो पहले से तय था, तो कोई एक्साइटेड होकर कह रहा है, 'ब्लैक एंड सेक्सी वाइब्स पक्की.'
क्या है इस साल की थीम
मेट गाला 2025 का आयोजन 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होगा. इस साल का थीम है, 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' जिसे मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के प्रमुख एंड्रयू बोल्टन ने चुना है. थीम मोनिका एल. मिलर की मशहूर किताब 'Slaves to Fashion' से इंस्पायर्ड है.
कियारा अडवाणी भी करेंगी डेब्यू
दिलचस्प बात यह भी है कि इस बार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी अपना मेट गाला डेब्यू करने जा रही हैं, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के बाद इस मंच पर कदम रखने वाली चौथी भारतीय एक्ट्रेस बनेंगी. लेकिन सारा स्पॉटलाइट इस बार किंग खान पर है, क्योंकि वह मेट गाला में शामिल होने वाले पहले भारतीय मेल सुपरस्टार बनकर नया इतिहास रचने जा रहे हैं.