आधी रात को Mouni Roy के कमरे में कौन घुस रहा था? चाबी चुराकर खोला दरवाज़ा, और... एक्ट्रेस की चीख से कांप उठा होटल!
मौनी रॉय जल्द ही फिल्म भूतनी में नजर आएंगी. हाल ही में मौनी रॉय ने उनके साथ हुए डरावने हादसे के बारे में खुलासा किया. जहां एक्ट्रेस ने बताया कि एक रात उनके घर में किसी ने घुसने की कोशिश की थी.

हाल ही में मौनी रॉय अपने चेहरे को ट्रोल हुई थीं. जहां लोगों ने कहा कि उन्होंने सर्जरी कराई है, जिसके बाद एक्ट्रेस का फेस अजीब हो गया है. जहां ट्रोलर्स को मौनी ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. अब एक्ट्रेस दोबारा से बड़े पर्दे पर सभी को डराने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस आजकल फिल्म द भूतनी के प्रमोशन में बिजी हैं.
इस फिल्म में मौनी के अलावा संजय दत्त और पलक तिवारी हैं. हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ बात करते हुए उन्होंने अपने साथ हुई एक डरावनी घटना के बारे में बताया, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया.
ये भी पढ़ें :पहलगाम हमले पर पहले बहाए आंसू, अब दुबई के बार से वायरल Rakhi Sawant के ठुमके, भड़के फैंस
जब मौनी के कमरे की चुराई चाबी
मौनी ने बताया कि वह एक छोटे से शहर के होटल में रुकी थीं. जहां आधी रात को किसी अजनबी ने उनके होटल के कमरे का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की थी. आवाज सुनते ही वह चिल्लाने लगी. हालांकि, उस रात मौनी के साथ उनके मैनेजर भी थे. ऐसे में उन्होंने रिसेप्शनिस्ट को पूरा मामला बताया.
रिसेप्शनिस्ट ने बताई सच्चाई
इस पर उन्होंने कहा कि हाउसकीपिंग का स्टाफ हो सकता है. इस पर मौनी ने कहा कि भला इतनी रात को हाउसकीपिंग का कोई कैसे बिना खटखटाए और घंटी बजाए दरवाजा खोलेगा?
भूतनी फिल्म के बारे में
भूतनी हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. यह फिल्म 1 मई, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में वह भूतनी बनी है, जिसका नाम मोहब्बत है. अब देखना होगा कि क्या मौनी रॉय फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब होगी या नहीं.
मौनी रॉय का वर्कफ्रंट
मौनी रॉय टीवी दुनिया का बड़ा नाम है. छोटे पर्दे के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है. आखिरी बार मौनी रॉय को फिल्म वेदा में मम्मी जी गाने में देखा गया था. इसके अलावा, मौनी ब्रह्मास्त्र, गोल्ड, ब्लैकआउट और मेड इन इंडिया जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.