Begin typing your search...

'Bigg Boss' 18 के सेट पर Salman Khan ने करवाया Akshay Kumar को एक घंटा इंतजार, बिना शूटिंग के लौटे एक्टर?

सुपरस्टार अक्षय कुमार और सलमान खान का च अवेटेड रीयूनियन होते-होते रह गया. अक्षय और वीर अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' को प्रमोट करने के लिए 'बिग बॉस' 18 के ग्रैंड फिनाले के सेट पर पहुंचे थे. लेकिन उस दौरान सलमान वहां नहीं थे. हलांकि अक्षय ने सलमान का एक घंटा इन्तजार किया जब वह नहीं आए तब वह वहां से चले गए.

Bigg Boss 18 के सेट पर Salman Khan ने करवाया Akshay Kumar को एक घंटा इंतजार, बिना शूटिंग के लौटे एक्टर?
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Jan 2025 8:03 PM

हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) जब भी एक साथ होते हैं तो घर में हमेशा आग लग जाती है. 'मुझसे शादी करोगी' में सनी और समीर के रूप में उनकी चंचल केमिस्ट्री आज भी याद की जाती है और सराही जाती है, और यह आज फिर से होने वाला था क्योंकि अक्षय कुमार 'बिग बॉस' 18 के सेट पर नवोदित वीर पहरिया के साथ अपनी आगामी फिल्म 'स्काई फोर्स' का प्रमोशन करने आए थे.

हालांकि, मच अवेटेड रीयूनियन होते-होते रह गया. अक्षय और वीर अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' को प्रमोट करने के लिए 'बिग बॉस' 18 के ग्रैंड फिनाले के सेट पर आए थे. उन्हें होस्ट के साथ कुछ मजेदार हंसी-मजाक करना था और दर्शकों को अक्षय-सलमान के रीयूनियन का आनंद लेना था. लेकिन एक अंदरूनी सोर्स ने हमें बताया कि ऐसा क्यों नहीं हुआ?.

शूटिंग के बिना लौटे अक्षय

समय के पाबंद होने के कारण, अक्षय फिक्स्ड टाइम पर लगभग 2:15 बजे, अपनी शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे। लेकिन तब तक सलमान नहीं आये थे. अक्षय ने एक घंटे तक सलमान के आने का इंतजार किया, लेकिन उनके शेड्यूल में 'जॉली एलएलबी' 3 की ट्रायल स्क्रीनिंग थी. इस तरह, एक घंटे तक इंतजार करने के बाद, अक्षय शो की शूटिंग किए बिना ही लौट आए. सोर्स ने बताया कि अक्षय को वापस लौटने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन वह नहीं माने.'

फिर कभी करेंगे मुलाकात

सोर्स के हवाले से, 'आखिरकार अक्षय और सलमान ने बात की और अक्षय ने उन्हें बताया कि उन्हें अन्य कमिटमेंट्स के लिए जाना होगा. सलमान ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह किसी और समय शो में आएंगे. 'बिग बॉस' 18 का आज रात ग्रैंड फिनाले है, जिसमें ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल और चुम दरांग विजेता की ट्रॉफी के लिए एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.

salman khanakshay kumarbigg boss 18
अगला लेख