Begin typing your search...

Bigg Boss 18 Finale : Rajat Dalal उठाएंगे बिग बॉस की ट्रॉफी? इन शो का होगा प्रमोशन

इस बीच, 'बिग बॉस' 18 के फिनाले में भी कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन करेंगे.

Bigg Boss 18 Finale : Rajat Dalal उठाएंगे बिग बॉस की ट्रॉफी? इन शो का होगा प्रमोशन
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 19 Jan 2025 7:30 PM IST

हर कोई यह जानने के लिए एक्साइटेड है कि 'बिग बॉस' 18 की ट्रॉफी कौन उठाएगा, रिपोर्ट बताती है कि फिनाले वीक के दौरान ईशा सिंह शो से बाहर जाने वाली पहली कंटेस्टेंट होंगी. एक्स हैंडल पर वायरल पोस्ट से यह भी पता चलता है कि सलमान खान स्टारर शो में रजत दलाल के जीतने की संभावना है. अन्य कंटेस्टेंट जो फिनाले का हिस्सा हैं, वे हैं विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा है.

इस बीच, 'बिग बॉस' 18 के फिनाले में भी कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन करेंगे. 'बिग बॉस' के पूर्व फाइनलिस्ट, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी अपने अपकमिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स' 2 के बारे में बात करने के लिए फिनाले में शामिल होंगे.

चुम दरंग शो जीतने की हकदार हैं

कथित तौर पर, ईशा सिंह के बाद चुम दरांग भी बिग बॉस 18 के फिनाले से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही अब जिन कंटेस्टेंट की नजरें ट्रॉफी पर हैं वो हैं- विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा. हालांकि एक वीडियो में पूर्व कंटेस्टेंट चाहत पांडे का कहना है कि चुम दरंग शो जीतने की हकदार हैं.

सेट छोड़कर गए अक्षय

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार, जिन्हें 'बिग बॉस' 18 के फिनाले के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' का प्रमोशन करना था, शूटिंग के बिना ही सेट छोड़कर चले गए. कहा जा रहा है कि जब अक्षय सेट पर पहुंचे थे तो सलमान खान देर से पहुंचे थे. चूंकि अक्षय की पहले से कमिटमेंट्स थीं, इसलिए वह शूटिंग किए बिना ही चले गए. सारा आफरीन खान को लगता है कि रजत दलाल को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी उठानी चाहिए.

इन्हे जीतना चाहती है काम्या पंजाबी

टेलीविजन निर्माता संदीप सिकंद 'बिग बॉस' 18 के फिनाले से पहले करण वीर मेहरा को सपोर्ट कर रहे हैं. बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी चुम दरंग के ट्रॉफी जीतने की वकालत कर रही हैं. हाल ही में एक वीडियो बयान में, उन्होंने 'माउंटेन गर्ल' चुम की तारीफ की और सभी से उसे वोट देने का आग्रह किया.

salman khanbigg boss 18
अगला लेख