Begin typing your search...

Amitabh Bachchan के नाती Agastya Nanda पर लुटाया Rekha ने प्यार, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन

इवेंट में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और उनके बेटे अगस्त्य नंदा भी मौजूद थे. अब रेखा का अगस्त्य से मुलाकात का एक इनसाइड वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

Amitabh Bachchan के नाती Agastya Nanda पर लुटाया Rekha ने प्यार, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Dec 2024 4:34 PM

बॉलीवुड हाल ही में दिग्गज स्टार राज कपूर (Raj Kapoor) की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए एक साथ आया. कपूर परिवार के सदस्यों के अलावा रेखा समेत कई अन्य हस्तियां इस जश्न में मौजूद रहीं. सेलिब्रेशन इवेंट में एक दिल छू लेने वाला पल सामने आया जब दिग्गज स्टार रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को गर्मजोशी से गले लगाया.

13 दिसंबर, 2024 को रेखा मुंबई में राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी इवेंट में शामिल हुईं. रेड कार्पेट पर वह वाइट और गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस इवेंट में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और उनके बेटे अगस्त्य नंदा भी मौजूद थे. अगस्त्य ब्लैक इंडोवेस्टर्न आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे. रेखा का अगस्त्य से मुलाकात का एक इनसाइड वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

अगस्त ने जीता दिल

क्लिप में दोनों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया. रेखा ने 'द आर्चीज़' एक्टर की ठुड्डी के नीचे हाथ रखा और उनसे कुछ कहा. चेहरे पर मुस्कान के साथ अगस्त्य ने उसके सामने हाथ जोड़ते नजर आए. उनका यह प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर फैंस का रिएक्शन सामने आया है. हर कोई अगस्त्य के हंबल नेचर की तारीफ कर रहा है. एक फैन ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'वह कितना क्यूट है लेकिन उसमें संस्कार भी कितना अच्छे है.' दूसरे ने लिखा, 'अगस्त ने अपनी स्वीटनेस से दिल जीत लिया.' वहीं अन्य यूजर्स ने रेड इमोजी हार्ट शेयर किया है. नंदा को अक्सर कपूर परिवार के इवेंट्स में देखा जाता है.

बता दें कि श्वेता बच्चन नंदा की शादी रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा से हुई है. रितु नंदा राज कपूर की बेटी हैं. 'संगम' स्टार की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी में श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा भी मौजूद थीं. उन्होंने फैमिली फोटो के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और अन्य लोगों के साथ भी पोज़ दिया.

इस बीच रेखा और आलिया भट्ट के कुछ इनसाइड मोमेंट्स सामने आए . उन्हें रेड कार्पेट पर पैपराजी के लिए पोज़ देते हुए हाथ में हाथ डाले चलते देखा गया. आलिया ने फ्लोरल प्रिंट वाली वाइट सब्यसाची साड़ी पहनी थी और इसके साथ पर्ल चोकर नेकलेस पहना था. 13 से 15 दिसंबर तक राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. 'आवारा', 'श्री 420', 'संगम' और 'मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्में देशभर के 135 स्थानों पर पीवीआर-इनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखाई जा रही हैं.

अगला लेख