जब जिगरी यार की शादी में घुटने के बल पहुंचे थे Raj Kapoor... Saira Banu ने सुनाया मजेदार किस्सा
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी 'दीवाना' को-स्टार सायरा बनो ने उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लीजेंड और अपने दिवगंत स्टार पति दिलीप साहब की दोस्ती को याद करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया.

14 दिसंबर, 2024 को लीजेंड स्टार राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की जा रही है. भारतीय सिनेमा और फैंस के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले राज कपूर को उनके योगदान से उन्हें 'द ग्रेट शोमैन' का दर्जा दिया. लीजेंड को उनके इस खास दिन पर उनके दुनिया भर के फैंस और उनके को-स्टार जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. जिसमें से एक हैं सायरा बानो. इस खास मौके पर सायरा ने उन्हें और दिलीप कुमार के साथ अपनी दोस्ती को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने अपनी शादी का एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया जब लीजेंड ने उनके पति के सामने घुटने टेक दिए थे.
सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक वीडियो शेयर किया। राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ उनके यादगार पलों की झलकियां शामिल है. उन्होंने नोट में लिखा, 'शोमैन, सपने देखने वाले, इंटर्नल स्टोरीटेलर राज कपूर जो अपनी यंग आगे में पेशावर की व्यस्त लेकिन शांतिपूर्ण गलियों में घूम रहा था और मैं कहूंगी कि यह कोई संयोग नहीं था कि दो दिग्गज साहब और राज जी, दोनों पेशावर से थे.'
ऐसे गहरी हुई दो स्टार्स की दोस्ती
दिग्गज एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि राज कपूर और दिलीप कुमार पेशावर के बचपन के दोस्त थे. एक साथ मिलकर, उन्होंने सिर्फ एक शहर से कहीं ज्यादा शेयर किया. उनकी दोस्ती इतनी गहरी थी कि वह दशकों, प्रसिद्धि और यहां तक कि जीवन की बाधाओं को भी पार कर गई. सायरा बानो ने इस बारे में बात की कि पिछले कुछ सालों में दोनों स्टार्स के बीच दोस्ती कैसे बढ़ती गई. उन्होंने शेयर किया कि वे एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करना और क्रिकेट के प्रति उनके जूनून और प्यार ने उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई. उनकी काइंडनेस ने उन्हें एकजुट किया क्योंकि उन्होंने अपने से बड़े उद्देश्यों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम किया.
टेकने पड़ेंगे घुटने
सायरा नोट में आगे कहती हैं कि राज जी अपनी चंचल बुद्धि से अक्सर साहब को चिढ़ाते थे, उनसे शादी करने को जोर देते थे और हमेशा कहते थें कि, 'शादी क्यों नहीं करता, यार?.' राज मुस्कुराते हुए साहब से कहते, 'जिस दिन तू शादी करेगा, घुटनो के बाल चल के आउंगा तेरे पास... और वह दिन आया जब साहब ने मुझसे शादी की, तो राज जी अपने वचन के प्रति सच्चे थे राज ने उनके सामने घुटने टेक दिए और हंसते हुए कहा, 'देखो, मैंने तुमसे कहा था! आख़िरकार मुझे ऐसा करने देने के लिए धन्यवाद.'
दोस्त की निधन से टूटा था साहब का दिल
दिग्गज एक्ट्रेस ने उस दौर को याद किया जब राज कपूर को हार्ट अटैक आया और वह अस्पताल के बिस्तर पर अंतिम सांस ले रहे थे. एक्ट्रेस ने अपने नोट में बताया, 'जब राज जी दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल के बिस्तर पर लेटे थे, तो साहब, जो विदेश में थे, सुनते ही तुरंत वापस आ गए. अपने दोस्त के पास खड़े होकर साहब ने नम आंखों से फुसफुसाकर कहा, 'राज, उठो! मैं चपली कबाब की 'खुशबू' लाया हूं... आइए बाज़ार में चलें, जैसे हम कबाब खाते थे, हंसते थे, और यादें ताज़ा करते थे. बस अब एक्टिंग मत कर... मुझे पेशावर वापस ले चलो. उसकी आवाज़ टूट गई, उसका दिल टूट गया, और उस शांत कमरे में, उनके प्यार की गहराई शब्दों से भी ज़्यादा ज़ोर से गूंज उठी.' बता दें कि साल 1967 में सायरा बनो ने फिल्म 'दीवाना' में राज कपूर के साथ काम किया था. वहीं फिल्म 'अंदाज' (1949) में राज कपूर और दिलीप कुमार को साथ देखा गया था.