Begin typing your search...

फिर फंसे बादशाह, पुलिस ने काटा इतने रुपये का चालान, आखिर क्या है मामला?

बादशाह का विवादों से पुराना नाता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां बादशाह वहां कॉन्ट्रोवर्सी. ऐसा हम अपने मन से नहीं कह रहे हैं, क्योंकि एक बार फिर रैपर फंस गए हैं. हाल ही में पुलिस ने उनका चालान काटा है.

फिर फंसे बादशाह, पुलिस ने काटा इतने रुपये का चालान, आखिर क्या है मामला?
X
( Image Source:  Instagram/ badboys )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Dec 2024 5:55 PM IST

रैपर बादशाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उनका भारी-भरकम चालान काटा है. यह बात 15 दिसंबर की है, जब बादशाह सेक्टर 68 में पंजाबी सिंगर करण औजला के म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए जा रहे थे. दरअसल बादशाह गलत साइड पर गाड़ी चला रहे थे. इतना ही नहीं, उन्होंने गाड़ी के अंदर फुल वॉल्यूम में गाने भी चलाए हुए थे.

अब इस मामले में मंगलवार को पुलिस ने जानकारी दी है. पुलिस ऑफिसर का कहना है कि यह घटना तब हुई, जब बादशाह पंजाबी सिंगर करण औजला के एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में स्पेशल अपीरियंस के लिए सोहाना रोड स्थित ऐरिया मॉल आए थे. चलिए जानते हैं कितना कटा रैपर का चालान?

पुलिस को मिला वीडियो

बादशाह महिंद्रा थार में थे, जो गाड़ी पानीपत के रहने वाले दीपेंद्र मलिक के नाम पर रजिस्टर है.लंबे ट्रैफिक के कारण बादशाह के काफिले में शामिल एसयूवी सड़क के गलत साइड पर चली गई, जिससे कुछ राहगीरों का ध्यान इस पर गया और उन्होंने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया.घटना की क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस पर ध्यान दिया.

इतने रूपये का काटा चालान

ट्रैफिक पुलिस ने गलत साइड पर गाड़ी चलाने के चलते 15,500 रुपये का चालान काटा है और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. अब इस फुटेज के जरिए बादशाह के काफिले में शामिल दूसरी गाड़ियों की पहचान करने के लिए किया जा रहा है.

बादशाह पर दर्ज हो चुका है केस

यह पहली बार नहीं है, जब बादशाह कानूनी पचड़े में फंसे हो. इससे पहले एक मीडिया कंपनी ने रैपर पर मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने फीस नहीं दी है. इस कंपनी के मुताबिक उनके गाने बावला के प्रोडक्शन और प्रमोशन से जुड़ी सभी सर्विस दी गईं, लेकिन इसके बावजूद बादशाह ने प्रोजेक्ट के क्रिएशन और मार्केटिंग में शामिल लोगों को पेमेंट नहीं दी.

बादशाह के बार के बाहर हुआ था ब्लास्ट

26 नंवबर की सुबह बादशाह के चंडीगढ़ में मौजूद बार के बाहर दो बार बम धमाके हुए थे. दो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों ने सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित देओरा बार पर बम फेंका. हालांकि, इसमें किसी को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई थी.

अगला लेख