बादशाह सच में है राजा, 22 लाख के जूते, लंदन में घर, रैपर ने ऐसे लिखी अपनी किस्मत
हनी सिंह के साथ काम करने के बाद उन्ही के खिलाफ जाने वाले बादशाह अक्सर ही सुर्खियां बटोरते हैं. बादशाह अपने नाम की तरह ही राजाओं वाली जिंदगी जीते हैं, लेकिन यह सब कुछ पाना आसान नहीं था.

यूं ही कोई बादशाह नहीं हो जाता है. पता ही नहीं चला कब दिल्ली के रहने वाले आदित्य प्रतीक सिंह असलियत में बादशाह बन गए. हालांकि, उनका यह सफर आसान नहीं था. सैटरडे-सैटरडे म्यूजिक से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बादशाह आज फिल्मों में भी अपना नाम बना चुके हैं.
बादशाह चीजों को लेकर बेहद शौकीन हैं. यह बात उनके लाइफस्टाइल से पता चलती है. आज बादशाह के बर्थडे के खास मौके पर चलिए जानते हैं कैसे बादशाह ने कमाई ये शोहरत.
बादशाह का कार कलेक्शन
बादशाह का कार कलेक्शन बेहद शानदार है. रैपर के पास 8 से ज़्यादा प्रीमियम कारे हैं. मीडियम की एक रिपोर्ट मानें, तो बादशाह के पास 6.4 करोड़ की रोल्स रॉयस, 3.06 करोड़ रुपये की कीमत वाली लेम्बोर्गिनी गैलार्डो, 1.9 करोड़ की कीमत मर्सिडीज बेंज एस क्लास, 1.15 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू 649डी, 90 लाख रुपये की पोर्श केमैन 718, 3 करोड़ की लेम्बोर्गिनी उरुस, 1.23 करोड़ रुपये की कीमत वाली ऑडी क्यू8 और 60.35 लाख की जीप रैंगलर है. अब आप सोच लीजिए की बादशाह कार के कितने शौकीन होंगे.
म्यूजिक रॉयल्टी से कमाते हैं पैसे
हर एक आर्टिस्ट की तरह बादशाह भी अपने म्यूजिक वीडियो के लिए रॉयल्टी लेते हैं. साथ ही, बादशाह लाइव शो के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इतना ही नहीं, बादशाह को ब्रांड एंडोर्समेंट और बॉलीवुड गानों से भी पैसे मिलते हैं. राज शमनी के साथ एक इंटरव्यू में बादशाह ने बताया था कि उनके पैसे का एक बड़ा हिस्सा लाइव शो से आता है.
बीयर ब्रांड में स्टेक
बॉलीवुड के अलावा बादशाह की एक इंडियन बीयर ब्रांड में बड़ा स्टेक है. इतना ही नहीं, बादशाह दिल्ली और मुंबई में दो नाइट क्लब के मालिक हैं, जिसका नाम ड्रैगनफ्लाई एक्सपीरियंस है.
आलिशान घर के हैं मालिक
अब बादशाह को रहने के लिए बड़े और अलग-अलग आशियाने की जरूरत तो पड़ेगी ही. ऐसे में उनके पास चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई , पुणे, दुबई और लंदन में घर हैं. इन घरों को 20 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, जिसकी कीमत आज 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है.