Begin typing your search...

Ranbir Kapoor की Animal पर Akshay Kumar की Jaanwar की कहानी चुराने का आरोप, निर्देशक सुनील दर्शन ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म ‘जानवर’ में अक्षय कुमार ने बाबू का किरदार निभाया था एक अनाथ बच्चा जो जुर्म की दुनिया में कदम रखता है और बाद में एक हादसे के बाद बदलने की कोशिश करता है. वहीं, फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर ने विजय नाम के एक हिंसक व्यक्ति का किरदार निभाया, जो अपने पिता से प्यार और अटेंशन पाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है.

Ranbir Kapoor की Animal पर Akshay Kumar की Jaanwar की कहानी चुराने का आरोप, निर्देशक सुनील दर्शन ने तोड़ी चुप्पी
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 Aug 2025 3:39 PM

रणबीर कपूर की स्टारर 'एनिमल' पर एक बड़ा आरोप लगा है. साल 1999 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'जानवर' के निर्देशक सुनील दर्शन ने दावा किया है कि 'एनिमल' उनकी फिल्म की कहानी से काफी हद तक मिलती-जुलती है. उन्होंने कहा कि हालांकि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म को अलग अंदाज़ में पेश किया, लेकिन अगर वो यह मान लेते कि उन्होंने ‘जानवर’ से इंस्पिरेशन ली है, तो यह कहीं ज्यादा सराहनीय होता.

एक इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने कहा, 'मैं क्या करूं? मेरी फिल्मों की नकल तो कई बार हो चुकी है. मेरी एक फिल्म थी 'जानवर', उसका इंग्लिश में मतलब होता है 'एनिमल' आपने रणबीर की 'एनिमल' देखी है ना? आपको कहानी तो पता ही होगी. अब मैं दावा तो नहीं कर रहा, लेकिन जो डायरेक्टर हैं, उन्होंने उसे एक नए अंदाज़ में पेश किया और अच्छा किया पर अगर वे यह मान लेते कि फिल्म की इंस्पिरेशन 'जानवर' से ली गई है, तो ज़्यादा ईमानदारी होती.'

मेरी कहनियों से मिलती-जुलती है

सुनील दर्शन ने यह भी कहा कि वह चुप रहे, क्योंकि इससे पहले भी उनकी फिल्मों से प्रेरित होकर कई फ़िल्में बनी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. उन्होंने कहा, 'मैं चुप रह गया, क्योंकि इससे पहले भी मेरी कहानियों से मिलती-जुलती फिल्में बन चुकी हैं और वे भी ब्लॉकबस्टर रही. मुझे लगता है कि मेरा सिनेमा लोगों को प्रेरित करता है. कई बड़े स्टार्स और राइटर, जिन्होंने मेरी कहानियों से प्रेरणा लेकर फिल्में बनाई हैं, उनकी फिल्में भी जबरदस्त चली. लेकिन उन्होंने कभी इसका जिक्र तक नहीं किया.'

जानिए 'जानवर' की कहानी

फिल्म ‘जानवर’ में अक्षय कुमार ने बाबू का किरदार निभाया था एक अनाथ बच्चा जो जुर्म की दुनिया में कदम रखता है और बाद में एक हादसे के बाद बदलने की कोशिश करता है. वह एक खोये हुए बच्चे को गोद लेता है और उसे अच्छे इंसान की तरह पालने की कोशिश करता है। ये फिल्म रिडेम्पशन यानी सेल्फ-चेंज पेरेंटहुड और बीते अपराधों से उबरने की जद्दोजहद पर आधारित थी.

'एनिमल' में क्या दिखाया गया?

वहीं, फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर ने विजय नाम के एक हिंसक व्यक्ति का किरदार निभाया, जो अपने पिता से प्यार और अटेंशन पाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है. फिल्म में एक्शन और इमोशन की जबरदस्त झलक है. विजय, अपने पिता की रक्षा करते हुए हिंसा की हर हद पार करता है, लेकिन फिर भी उन्हें खुश नहीं कर पाता. इस फिल्म का मैसेज है एक पिता-पुत्र के टूटे रिश्ते, मानसिक पीड़ा और अनकहे प्रेम पर आधारित था.

दोनों फिल्मों में समानताएं

अगर देखा जाए तो 'जानवर' और 'एनिमल' दोनों में मुख्य किरदार एक कठिन अतीत, गंभीर हिंसा, और पिता बनने या पिता से जुड़ने की जद्दोजहद से जूझता है. दोनों ही कहानियां रिडेम्पशन अर्च और इमोशनल कैथार्सिस पर आधारित है. यही कारण है कि सुनील दर्शन को लगता है कि 'एनिमल' उनकी 'जानवर' से काफी प्रेरित है.

Akshay Kumarbollywood
अगला लेख