सुनसान जगह ले गया...बोला मैडम ऐसा करना पड़ेगा! Bigg Boss फेम Sara Khan के साथ दिल्ली में हुआ 'टॉर्चर'
वीडियो में सारा ने साफ कहा कि वह यह सब इसलिए शेयर कर रही हैं ताकि दूसरे कलाकारों के साथ ऐसी लापरवाही न हो. उन्होंने लोगों को आगाह किया कि किसी भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें. सारा जिन्होंने स्टार्स प्लस के शो बिदाई में साधना की भूमिका से घर-घर में पहचान बनाई.
'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सारा खान इन दिनों एक बुरे अनुभव को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में दिल्ली में एक फैशन इवेंट के लिए पहुंचीं सारा को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर कर अपनी आपबीती सबके सामने रखी.
सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह काफी दुखी और गुस्से में नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 2 अगस्त को उनका एक प्रोग्राम होना था, जिसमें वह शामिल होने आई थी, लेकिन जिस तरह से इवेंट मैनेजर्स ने उनके साथ व्यवहार किया, वह बेहद गैरजिम्मेदाराना और डरावना था.
18 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ
वीडियो में सारा कहती हैं, 'मैं ये वीडियो इसलिए बना रही हूं ताकि मेरे साथी कलाकार और लोग जान सकें कि उनके साथ भी ऐसा न हो. मैंने पिछले 18 सालों में कभी ऐसा डरावना अनुभव नहीं किया. दिल्ली की जनता बहुत प्यारी है, लेकिन इस इवेंट के ऑर्गेनाइजर्स की लापरवाही ने मुझे बहुत डरा दिया.' सारा ने बताया कि इवेंट मैनेजर्स ने बिना उन्हें बताए उनकी होटल की लोकेशन बदल दी. उन्हें एक सुनसान और अनसेफ जगह पर ठहरा दिया गया, जहां कोई सेफ्टी इंतज़ाम नहीं था.उन्होंने कहा कि ऑर्गनाइजर्स ने सिर्फ एक कार और ड्राइवर दिया और बाकी सभी ज़रूरी चीज़ों की अनदेखी की गई.
सेफ्टी सबसे पहले आती है
सारा की टीम ने जब यह सब देखा तो मैनेजमेंट से विरोध किया, लेकिन जवाब मिला- मैडम, अब जो है, वही है, ऐसे ही करना पड़ेगा.' यह सुनकर सारा हैरान रह गईं.' 'बिदाई' स्टार ने वीडियो में आगे कहा, 'मैंने खुद फ्लाइट बुक की और दिल्ली से निकल गई.' सारा ने कहा कि जब हालात हाथ से बाहर जाते दिखे, तो उन्होंने खुद ही अपनी वापसी की फ्लाइट बुक की और वहां से निकल आईं. उन्होंने कहा कि सेफ्टी सबसे पहले आती है. मैं अपने फैंस से माफी मांगती हूं कि मैं इवेंट में नहीं पहुंच सकी, लेकिन मेरी सुरक्षा खतरे में थी, इसलिए मैंने यह कदम उठाया.'
फैंस और कलाकारों को दी चेतावनी
वीडियो में सारा ने साफ कहा कि वह यह सब इसलिए शेयर कर रही हैं ताकि दूसरे कलाकारों के साथ ऐसी लापरवाही न हो. उन्होंने लोगों को आगाह किया कि किसी भी इवेंट में हिस्सा लेने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें. सारा जिन्होंने स्टार्स प्लस के शो बिदाई में साधना की भूमिका से घर-घर में पहचान बनाई, इसके बाद वह रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 4 में नजर आईं. इस सीजन में उनके एक्स पति अली मर्चेंट संग शो में हुई शादी काफी चर्चा में बनी जिससे शो की टीआरपी में उछाल आया था.





