120 Bahadur Official Teaser : मेजर शैतान सिंह भाटी के रोल में Farhan Akhtar का दमदार अवतार
फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई जैसे स्थानों पर की गई है. टीज़र में बर्फीले पहाड़ों, वीरान युद्धभूमियों और सैनिकों की तैयारी के दृश्य देखकर साफ़ झलकता है कि फिल्म को बहुत बड़े लेवल पर शूट किया गया है.
फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आए हैं '120 बहादुर' के निर्माता. एक दिन पहले जब इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ हुआ था, तब से ही लोग एक्साइटेड थे और अब, फिल्म का टीज़र सामने आ गया है, जो न सिर्फ़ शानदार और दमदार है, बल्कि भावनाओं, वीरता और देशभक्ति से लबालब भी है. इस टीज़र में पहली बार फरहान अख्तर को मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC)" के किरदार में देखा जा सकता है. यह किरदार एक ऐसे सच्चे वीर योद्धा पर आधारित है. जिन्होंने 1962 में चीन के साथ हुई रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई में अपने 120 साथियों के साथ मिलकर हजारों दुश्मन सैनिकों का डटकर सामना किया था.
टीज़र में फरहान का रूप बेहद गंभीर और प्रभावशाली है. टीज़र में बार-बार गूंजती एक लाइन 'हम पीछे नहीं हटेंगे! सिर्फ़ एक डायलॉग नहीं, बल्कि पूरी फिल्म की आत्मा है. '120 बहादुर' सिर्फ़ एक वॉर फिल्म नहीं है. यह उन सच्चे सैनिकों की गाथा है जिन्होंने बर्फ से ढंके पहाड़ों में, कम संसाधनों और भारी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने देश की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ा. फिल्म में वीरता और बलिदान को बेहद गहराई से दर्शाया गया है.
वर्दी बलिदान मांगती है
निर्माताओं ने टीज़र शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये वर्दी सिर्फ़ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है! यह एक युद्ध है जो बर्फ में गढ़ा गया है और बलिदान से बंधा हुआ है.' वहीं फरहान अख्तर इस फिल्म से एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक एक्टर के तौर पर दमदार वापसी कर रहे हैं. लोग उनके इस गंभीर और गहराई वाले किरदार की पहले ही तारीफ़ कर रहे हैं.
शूटिंग और लोकेशन
फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई जैसे स्थानों पर की गई है. टीज़र में बर्फीले पहाड़ों, वीरान युद्धभूमियों और सैनिकों की तैयारी के दृश्य देखकर साफ़ झलकता है कि फिल्म को बहुत बड़े लेवल पर शूट किया गया है. हर फ्रेम में कहानी, इमोशन और युद्ध की गंभीरता दिखाई देती है. '120 बहादुर' का निर्देशन किया है रजनीश घई ने. फिल्म को प्रोड्यूस किया है- रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट).
फिल्म की रिलीज़ डेट
यह देशभक्ति से ओतप्रोत वॉर फिल्म 21 नवंबर 2025 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसी के साथ फरहान अख्तर अपने निर्देशन करियर की अगली फिल्म 'डॉन' फ्रैंचाइज़ी के नए भाग के साथ वापस आ रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में होंगे. पहले इस फिल्म में कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने मैटरनिटी लीव के चलते इससे किनारा कर लिया.





