Begin typing your search...

डोडी नहीं अब ये 58 साल का मौलाना होगा राखी सावंत का दूल्हा! इस शर्त के बाद होगा निकाह

राखी सांवत और शादी ऐसे मुद्दे हैं, जो कभी खत्म नहीं हो सकते हैं. राखी कि जिंदगी में अब डोडी खान के बाद पाकिस्तान के मौलवी की एंट्री हो चुकी है. सिर्फ एंट्री ही नहीं वह जल्द ही उनसे निकाह करेंगी, लेकिन एक शर्त पर.

डोडी नहीं अब ये 58 साल का मौलाना होगा राखी सावंत का दूल्हा! इस शर्त के बाद होगा निकाह
X
( Image Source:  Instagram/ rakhisawant2511 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 Feb 2025 3:05 PM IST

राखी सांवत का विवादों से गहरा नाता रहा है. पिछले कुछ हफ्तों से उनके पाकिस्तान की बहू बनने की अफवाहें जोरों पर हैं. दरअसल पाकिस्तान के एक्टर डोडी खान ने कहा था कि वह राखी से शादी करना चाहते हैं. हालांकि, जब यह मामला बढ़ गया, तो वह अपने बयान से पलट गए.

डोडी खान के बाद पाकिस्तानी मौलवी मुफ्ती अब्दुल कवी ने राखी से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. इस पर राखी का रिएक्शन आ चुका है. उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी है, लेकिन एक शर्त के साथ. चलिए जानते हैं आखिर राखी किस शर्त के बाद मौलवी के साथ निकाह करेंगी?

राखी की शर्त

हाल ही में राखी ने जी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के मौलवी मुफ़्ती अब्दुल कवी से बात की. साथ ही, उन्हें शादी के लिए अपनी शर्तें भी बताईं.राखी ने कहा कि वह उनसे शादी करना चाहते हैं, तो मौलवी को 6-7 करोड़ रुपये का कर्ज उतारना होगा. बिना किसी हिचकिचाहट के मुफ्ती अब्दुल कवी ने इस शर्त को मान लिया और कहा कि अब से कर्ज की जिम्मेदारी उनकी है.

परदादा है मौलवी

इस पर राखी से पूछा गया कि क्या वह मुफ्ती अब्दुल कवी से शादी करेंगी, तो उन्होंने झिझकते हुए कहा कि उन्हें पहले उनकी उम्र जानने की जरूरत है. इस पर मुफ्ती ने बताया कि वह 58 साल के हैं. उनकी एक बार शादी हो चुकी है और वह परदादा भी हैं. इसके आगे उन्होंने प्यार की बातें पर्सनली होनी चाहिए.

राखी की महर के लिए डिमांड

मुफ्ती की उम्र के बारे में जानने के बाद राखी ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि "एक आदमी और एक घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं होता है. महर में पैसे न मागंने के बजाय राखी ने कुछ ऐसी मांग रखी, जिसे सुन सभी हैरान हो गए. राखी ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और दोस्ती चाहती हैं. साथ ही, वह इसके लिए खुद को बलिदान करने के लिए भी तैयार हैं. मुफ्ती अब्दुल कवी ने उन्हें भरोसा दिया की उनकी शादी हो जाएगी.


bollywood
अगला लेख