Begin typing your search...

बीच शो में Ankita और Vicky का झगड़ा! एक्ट्रेस ने पति को मारा थप्पड़

Ankita Lokhande Slaps Vicky Jain: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हाल ही में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में झगड़े नजर आए. अंकिता ने गुस्से में विक्की को थप्पड़ लगा दिया. एक सवाल के जवाब में विक्की जैन ने अंकिता के साथ अपने प्यार के बारे में एक कमेंट किया, जिससे एक्ट्रेस नाराज निराश हो गईं.

बीच शो में Ankita और Vicky का झगड़ा! एक्ट्रेस ने पति को मारा थप्पड़
X

Ankita Lokhande Slaps Vicky Jain: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन अपने रिश्तों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. अंकिता सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ के मूवमेंट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इन दिनों यह कपल Colors Tv के शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रहा है. हाल के एपिसोड में अंकिता विक्की से नाराज होती नजर आईं और अपने पति एक थप्पड़ जड़ दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता और विक्की के बीच की नोकझोंक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. भारती के एक सवाल पर विक्की ने ऐसा जवाब दिया कि अंकित गुस्से से लाल हो गईं. अब यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं, इससे पहले कपल बिग बॉस सीजन-17 में नजर आए थे.

शो के बीच में लड़े विक्की-अंकिता

शो के दौरान शो की होस्ट कॉमेडियन भारती सिंह ने विक्की से पूछा कि उनके लिए प्यार का क्या मतलब है? हालांकि, विक्की की जगह अंकिता ने जवाब देते हुए कहा, "प्यार एक ऐसी चीज है जो बहुत ही सुंदर होती है, उसमें झगड़ा भी होता है". इस पर कृष्णा अभिषेक ने अंकिता को टोकते हुए कहा, ''एक चीज आपने गलत बोल दिया के झगड़ा 'भी' होता है, झगड़ा 'हाय' होता है.'' इस पर विक्की जोर से हंसने लगे, वहीं अंकिता ने क्लीयर किया कि उनके झगड़े भी उनके प्यार का हिस्सा हैं. इसके बाद, विक्की जैन ने अंकिता के साथ अपने प्यार के बारे में एक कमेंट किया, जिससे एक्ट्रेस नाराज निराश हो गईं.

विक्की ने कहा, "मुझे कई बार लगता है शायद ये प्यार हुआ नहीं था, ये थोपा गया था." इसके बाद अंकिता लोखंडे ने सेट से बाहर जाने की एक्टिंग की, क्योंकि विक्की जैन उनके पीछे चल रहे थे. "मैं जाती हूं", उसने कहा और फिर कहा, "तू जा, प्यार थोपा है ना तुझपे. तू कुछ भी बोलता है बेबी. प्यार थोप दिया?" हालांकि, अंकित ने हंसते हुए कहा, "मुझ पर थोपा गया है ये बुड्ढे का प्यार". इसके बाद कृष्णा अभिषेक ने अंकिता को एक जूता दिया और मजाक में कहा, इनके खाने का टाइम हो गया है. अंकिता ने जूता विक्की के पास फेंका और कहा, लो, खाओ. इसके बाद उन्होंने मजाक में अपने पति को थप्पड़ भी मार दिया.

bollywood
अगला लेख