Begin typing your search...

परदादा प्रोफेसर और पोते रणवीर अल्लाहबादिया की ऐसी करतूत! कितने पढ़े-लिखे हैं इन्फ्लुएंसर, क्या है पाकिस्तान कनेक्शन?

Ranveer Allahabadia: इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया को 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर अपमानजनक टिप्पणियों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस एपिसोड के क्लिप ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अश्लीलता के बीच पर बहस छेड़ दी है.

परदादा प्रोफेसर और पोते रणवीर अल्लाहबादिया की ऐसी करतूत! कितने पढ़े-लिखे हैं इन्फ्लुएंसर, क्या है पाकिस्तान कनेक्शन?
X
Ranveer Allahabadia
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 11 Feb 2025 11:41 AM IST

Ranveer Allahabadia: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपनी भद्दी टिप्पणी के कारण रणवीर अल्लाहबादिया आज देश के सबसे चर्चित इन्फ्लुएंसर बन गए हैं. वह पॉडकास्ट और फिटनेस वीडियो के लिए फेसम हैं. हालंकि, YouTube उनके इस वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. आइए यहां जानते हैं कि रणवीर कितने कितने पढ़े-लिखे हैं?

रणवीर अल्लाहबादिया ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की राह चुनी और 2005 में द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग में ग्रेजूएट की डिग्री हासिल की. रणवीर का जन्म 2 जून 1993 में हुआ था. उनके माता-पिता एक डॉक्टर हैं. वह अपने माता-पिता से अलग रह रहे हैं.

इंजीनियरिंग से लेकर YouTube तक

पिछले कुछ सालों में कई इंटरव्यू देते हुए रणवीर ने खुलासा किया कि वह अपनी लत के कारण अपने जीवन में डिप्रेशन के दौर से गुज़रे थे. बचपन में उन्हें बहुत ज़्यादा मेडिकल अटेंशन से गुज़रना पड़ा क्योंकि उनका वज़न काफी अधिक था. एक हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने के बाद, उन्होंने एक YouTube चैनल शुरू करने का फैसला किया. जहां वह फिटनेस की बात करते थे.

धिरे-धिरे वह भारत में सबसे प्रभावशाली पॉडकास्टर बन गए. उन्होंने अपने शो में जिन मेहमानों को आमंत्रित किया, उनमें प्रियंका चोपड़ा जोनास, अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर खान और अर्नोल्ड श्वार्जनेगर जैसे कई अन्य लोग शामिल थे.

विवाद के बीच रणवीर अल्लाहबादिया ने क्या खोया?

मामले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस जारी किया. इसके बाद यूट्यूब ने एक्शन लेते हुए वीडियो हटा दिया. मामले पर रणवीर इलाहाबादिया पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. उनपर ये FIR कई राज्यों में हुए हैं. विवाद के बीच रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने YouTube पर 2 million से ज्यादा सब्सक्राइबर खोए.

रणवीर अल्लाहबादिया का पाकिस्तान कनेक्शन

रणवीर अल्लाहबादिया का पाकिस्तान से बेहद खास कनेकशन है. इसका जिक्र उन्होंने भारती सिंह के साथ पॉडकास्ट में किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी फैमिली पाकिस्तान से भारत आई थी. पाकिस्तान में उनके परदादा प्रोफेसर थे. यही कारण है कि उन्हें इलमबादी का टाइटल मिला है, जो बॉर्डर के इस पार आने के बाद अल्लाहबादिया हो गया.

ये भी पढ़ें :'लोगों का सपोर्ट करने से...' गौरव गोगोई ने Ranveer Allahbadia विवाद पर PM मोदी को दी सलाह

यहां देखिए रणवीर अल्लाहबादिया की सबसे खतरनाक रोस्टिंग-

India News
अगला लेख