'लोगों का सपोर्ट करने से...' गौरव गोगोई ने Ranveer Allahbadia विवाद पर PM मोदी को दी सलाह
Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया के समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर की गई टिप्पणी को लेकर देश भर में हंगामा खड़ा हो गया है. अब कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पीएम मोदी को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन लोगों पर ज्यादा ध्यान दें, जिनका वह सार्वजनिक रूप से समर्थन करते हैं.

Ranveer Allahbadia: हाल में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया गेस्ट बनकर पहुंचे थे. जिसमें उन्होंने एक आपत्तिजनक सवाल किया था. उन्होंने माता-पिता पर भद्दा कमेंट किया था, जिसके बाद देश भर रणवीर की आलोचना हो रही है. अब कांग्रेस ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने पिछले साल रणवीर अल्लाहबादिया को क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया था. लेकिन अब यूट्यूबर के इस भद्दे कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सोमवार (10 फरवरी) को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि पीएम मोदी उन लोगों पर ज्यादा ध्यान दें, जिनका वह सार्वजनिक रूप से समर्थन करते हैं.
पीएम मोदी को दिया मैसेज
गौरव गोगोई ने यह बात पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर की गई टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच कही गई. उन्होंने एक्स पोस्ट में यह पीएम मोदी के नाम मैसेज लिखा. "मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी उन लोगों पर अधिक ध्यान देंगे, जिनका उन्होंने सार्वजनिक रूप से और सोशल मीडिया पर समर्थन किया है. अपने निजी जीवन में वह जिसे चाहें उसका समर्थन कर सकते हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री से अधिक जिम्मेदार होने की उम्मीद की जानी चाहिए."
रणवीर अल्लाहबादिया पर क्या बोले गोगोई
गोगोई ने पिछले साल मार्च में नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड 2024 में मोदी से रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ 'बीयर बाइसेप्स' को 'डिसरप्टर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिलने का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने अपने पॉडकास्ट पर केंद्रीय मंत्रियों सहित कई प्रमुख हस्तियों की मेजबानी की है.
रणवीर के किस
हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया कॉमेडियन समय रैना के शो ' इंडियाज गॉट लैटेंट ' में जज के तौर पर शामिल हुए थे, जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट पर कमेंट किया, जिससे वे विवादों में घिर गए. रणवीर कंटेस्टेंट से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या उनके साथ मिलकर इसे हमेशा के लिए खत्म करना चाहेंगे?" रणवीर की टिप्पणी से उनके साथी 'जज' भी हैरान रह गए.
रैना ने पलटकर जवाब दिया, "क्या बकवास है?" "क्या हो गया है रणवीर भाई को?" शो में एक और 'जज' को पूछते हुए सुना गया. रणवीर ने अपने कमेंट के लिए माफी मांगी , लेकिन उनके और अपूर्व मखीजा, समय रैना और शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' ऑर्गेनाइजरसहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया.