मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट, साजिद पर Me Too के आरोप, Sherlyn Chopra का रहा कॉन्ट्रोवर्सी से नाता
Sherlyn Chopra ने कई फिल्मों में काम किया है. वह अक्सर विवादों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. साजिद से लेकर राज कुंद्रा तक वह कई सेलेब्स पर आरोप लगा चुकी हैं. इतना ही नहीं, शर्लिन अपने न्यूड फोटो शूट के चलते भी जमकर ट्रोल हुई थीं.
शर्लिन चोपड़ा एक एक्ट्रेस हैं, जो अपनी बोल्डनेस के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं. वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं. शर्लिन ने साल 2007 में रेड स्वस्तिक से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इतना ही नहीं, वह एमटीवी स्प्लिट्सविला शो के छठे सीजन को होस्ट कर चुकी हैं.
इसके अलावा, वह बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. शर्लिन का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. राखी के साथ उनकी दोस्ती से लेकर दरार तक सारी बातें जगजाहिर हैं. इसके अलावा, साजिद और राज कुंद्रा पर लगाए उनके आरोपों ने भी उन्हें सुर्खियों में बनाए रखा.
प्लेबॉय मैगजीन के निए न्यूड फोटोशूट
साल 2012 में शर्लिन ने अमेरिकी प्ले बॉय मैग्जीन के लिए फोटो शूट कराया था. यह कोई नॉर्मल नहीं बल्कि न्यूड फोटो शूट था. इस मैग्जीन ने दो साल बाद साल 2014 में रिलीज की थी. शर्लिन के इस फोटो शूट पर जमकर बवाल मचा था.
'साजिद ने दिखाया प्राइवेट पार्ट'
शर्लिन ने साजिद खान पर आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब साल 2005 में उनके फादर की डेथ हो गई थी, इस दौरान साजिद ने उन्हें कहानी सुनाने के लिए अपने घर बुलाया था. ऐसे में वह बड़े सपने लेकर उनके घर गई थी. कहानी सुनाने के दौरान, साजिद ने उन्हें अपने प्राइवेट पार्ट दिखाए और उनसे पूछा, 'क्या तुम इसे छूना चाहती हो? इसे महसूस करना चाहती हो? क्या तुम इसे रेट करना चाहती हो?"शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर सेक्सुअल मोलेस्टेशन का मामला दर्ज कराया था.
इंटीमेट होने के पैसे
शर्लिन चोपड़ा ने एक बार बताया था कि उन्हें इंटीमेट होने के लिए कॉन्टैक्ट किया जा चुका है और उन्होंने इसके लिए पैसे भी लिए थे. इसके आगे उन्होंने कहा था कि मैं यह बात इसलिए बता रही हूं कि अब जो लोग मेरे साथ रिलेशन बनाने के लिए कॉन्टैक्ट करते हैं. मैं उन्हें बता दूं कि अब ऐसा कुछ भी नहीं है.





