Ranveer Allahbadia को राखी सांवत कर रही सपोर्ट, तो सुनील पाल भेज रहे जेल, इस कॉन्ट्रोवर्सी में कौन-किसके साथ?
Ranveer Allahbadia अपने कमेंट के चलते बुरी तरह से फंस चुके हैं. अब पेरेंट्स पर अश्लील बयान के मामले में अब मुंबई पुलिस उनके घर पहुंच चुकी है. वहीं, रणवीर के इस बयान को लेकर कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे, तो अन्य ने कहा कि समय और रणवीर को जेल होनी चाहिए.

इंडियाज गॉट लैटेंट शो एक बार फिर से चर्चा में है. इस शो को लेकर विवाद तब शुरू हुआ, जब जब रणवीर अल्लाहबादिया इसके लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए. इस दौरान रणवीर ने कुछ ऐसा कहा, जिसे लोगों ने गलत ठहराया. जहां एक तरफ हाल ही में उर्फी ने इस मामले में समय और रणवीर को सपोर्ट करते हुए कहा कि इसके चलते उन्हें जेल नहीं भेजा जाना चाहिए.
वहीं, दूसरी ओर अब इस मामले में कॉमेडियन सुनील पाल ने एंट्री ले ली है. उन्होंने कहा कि अब इन कंटेंट क्रिएटर्स पर एक्शन लेने का टाइम आ गया है. इतना ही नहीं, उन्होंने केबीसी में समय रैना की एंट्री पर भी सवाल उठाए हैं.
10 साल की हो जेल
सुनील पाल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया. जहां उन्होंने कहा कि दोस्तों अब टाइम आ गया है इन वल्गर कॉमेडियन के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. यह कॉमेडियन नहीं है बल्कि समाज पर एक धब्बा हैं. ये न कलाकार है न कॉमेडियन हैं. ये आतंकवादी हैं. इतनी गंदी लैंग्वेज बोलते हैं. कहने को तो कंटेंट क्रिएटर का अवॉर्ड लेते हैं, लेकिन इनके पास न कोई कंटेंट है और न ही ये क्रिएटर हैं.मेरा मानना है कि ऐसी गंदगी फैलाने के लिए उन्हें कम से कम 10 साल की जेल की सजा मिलनी चाहिए.
केबीसी शो को लिया आड़े हाथ
इतना ही नहीं, सुनील पाल ने समय रैना को इनवाइट करने के लिए केबीसी शो को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि केबीसी पर एक्शन होना चाहिए, क्योंकि वह अपने शो में ऐसे लोगों को बुलाते हैं. वह इससे क्या मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं? क्या ऐसे लोगों से शो की टीआरपी बढ़ जाएगी.
राखी सावंत ने किया सपोर्ट
बता दें कि राखी भी इंडियाज गॉट लैटेंट की जज रह चुकी हैं. इस मामले में राखी सावंत ने भी समय का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि 'उसे माफ़ कर दो यार. ठीक है कभी-कभी ऐसा होता है. उसे माफ कर दो. मुझे पता है कि उसने गलत किया है, लेकिन उसे माफ कर दो.